स्टार वार्स फिल्म फ्रैंचाइज़ी में पो डैमरॉन के किरदार से अंतर्राष्ट्रीय स्टार पर मशहूर होने वाले अभिनेता ऑस्कर आईज़ैक स्पेस में एडवेंचर करने के बाद अब सुपरहीरो बनने के लिए भी तैयार हैं | मार्वल स्टूडियोज़ लगातार सुपरहीरोज़ वेब सीरीज़ बना रहा है और खबर है कॉमिक करैक्टर 'मूननाइट' पर बनने वाली मार्वल की अगली सीरीज़ में ऑस्कर लीड रोल के फाइनल हो चुके हैं|
डिज़नी प्लस द्वारा बनने जा रही इस सीरीज़ में ऑस्कर, मार्क स्पेक्टर का किरदार निभाते दिखेंगे | मार्क एक सिपाही है जो समाज में जुर्म ख़त्म करने निकल पड़ता है जब उसे मिस्र के देवता खोंशु (Moon God) की ताकतें मिल जाती है और वह मूननाइट बन जाता है | इससे पहले भी आईज़ैक डिज़नी के साथ स्टार वॉर्स ट्राइलॉजी में काम कर चुके हैं |
फ़िल्मी फ्रंट पर ऑस्कर आईज़ैक डेनिस विलेन्यूव की मेगा बजट साइंस-फिक्शन फिल्म 'ड्यून' में नज़र आएँगे जो कोरोना के कारण आगे बढ़ गयी थी और अगले साल १ अक्टूबर को रिलीज़ होगी | इसके अलावा वे आईज़ैक ब्रायन पेटसोस की डार्क-कॉमेडी बिग गोल्ड ब्रिक में भी नज़र आएँगे, हालांकि इस फिल्म की रिलीज़ डेट फ़िलहाल सामने नही आई है|
मार्वल की सीरीज़ 'मूननाइट' में सुपरहीरो बनेंगे ऑस्कर आईज़ैक
Wednesday, October 28, 2020



