द मिडनाईट स्काई ट्रेलर: जॉर्ज क्लूनी लेकर चले जानलेवा एडवेंचर पर

द मिडनाईट स्काई ट्रेलर: जॉर्ज क्लूनी लेकर चले जानलेवा एडवेंचर पर
अकादमी अवार्ड विनर हॉलीवुड अभिनेता जॉर्ज क्लूनी एक बहतरीन एक्टर होने के साथ-साथ एक बेहतरीन निर्देशक भी हैं जो वे अपने निर्देशन में बनी पिछली फिल्मों द मोनुमेंट्स मेन और सबरबिकौन से साबित कर चुके हैं | क्लूनी अब एक बार फिर फैन्स को अपने निर्देशन और एक्टिंग से एंटरटेन करने के लिए तैयार हैं अपनी आगामी साइंस-फिक्शन फिल्म द मिडनाईट स्काई से जिसका ट्रेलर रिलीज़ हो गया है |

इस फिल्म की कहानी भविष्य में सेट है जहाँ धरती के स्टेशन से एक स्पेसशिप से संपर्क टूट जाता है और धरती पर हालात बेहद खराब हैं | शिप का क्रू धरती पर वापस लौटने की तैयारी में है मगर हालात के हिसाब से ये जानलेवा साबित हो सकता है जिसके बाद संपर्क वापस बनाने के लिए उन्हें साइंटिस्ट औगस्टीन लॉफ्टहाउस (जॉर्ज क्लूनी) को एक बड़ा ऐन्टेना है उस तक पहुंचना ज़रूरी है जिसके लिए वह निकल पड़ता है | अब वह संपर्क वापस बनाने में कामयाब होगा या नहीं ये है फिल्म की बाकी की कहानी | देखिये ट्रेलर-



द मिडनाइट स्काई का निर्देशन जॉर्ज क्लूनी ने ही किया है और फिल्म में फ़ेलिसिटी जोंस, काईली चैंडलर, डेविड ओयेलोवो, टिफ़नी बून, डेमियन बिशिर, काओईलिन स्प्रिन्गौल, सोफी रंडल, इथन पेक, टिम रस, सुर मिरियम शोर भी अहम् किरदारों में दिखेंगे |

End of content

No more pages to load