टॉम हॉलैंड स्टारर मार्वल और सोनी की जॉइंट वेंचर 'स्पाइडरमैन' सीरीज की पहली दो फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर सोना उगलने का काम किया है | दोनों फ़िल्में सुपरहिट रही थी और इस सीरीज का तीसरा पार्ट भी फ्लोर पर जाने की तैयारी में है जिसमें द अमेजिंग स्पाइडरमैन 2 के विलन इलेक्ट्रो की भी वापसी होने वाली है | मगर सिर्फ इतना ही नहीं फैन्स के लिए अब एक ज़बरदस्त न्यूज़ और सामने आ रही है जो अगर सच साबित होती है स्पाइडरमैन 3 रिकॉर्ड-ब्रेकिंग कमाई कर सकती है |
दरअसल कुछ दिन पहले ही ये बात सामने आई थी की स्पाइडरमैन 3 में एमसीयू का एक और किरदार डॉक्टर स्ट्रेंज भी नज़र आएगा जो की मार्वल सिनेमेटिक यूनिवर्स के सबसे ताकतवर सुपरहीरोज़ में से एक है | अब सामने आ रही रिपोर्ट्स के मुताबिक़ पहली स्पाइडरमैन फिल्म सीरीज़ के स्पाइडररमैन टोबी म्कग्वायर और द अमेजिंग स्पाइडरमैन के स्पाइडरमैन एंड्रू गारफील्ड भी मार्वल की स्पाइडरमैन 3 में नज़र आने वाले हैं |
इस खबर से दुनिया भर के मार्वल फैन्स एक्साइटेड हैं क्यूंकि ऐसा पहली बार होगा जब एक लाइव एक्शन स्पाइडरमैन फिल्म में स्पाइडरवर्स के तीन अलग - अलग स्पाइडरमैन एक साथ देखने को मिलेंगे | और कहा ये भी जा रहा है की फिल्म में डॉक्टर स्ट्रेंज का किरदार ही, आल्टरनेट रियलिटी के ज़रिये दुसरी टाइमलाइन्स से दोनों स्पाइडरमैन को टॉम हॉलैंड के यूनिवर्स में लेकर आएगा | अब इस बता में कोई शक नही की अगर ऐसा होता है तो ये फिल्म रिकॉर्ड ब्रेकिंग कमाई करेगी | जॉन वॉट्स की स्पाइडरमैन 3, 17 दिसम्बर 2021 को रिलीज़ होगी|
मार्वल की स्पाइडरमैन 3 में टोबी म्कग्वायर और एंड्रू गारफील्ड भी आएँगे नज़र?
Thursday, October 29, 2020


