मैथ्यू म्ककौनौहे मार्वल के इस सुपरहीरो का करना चाहते थे रोल, हुए थे रिजेक्ट!

मैथ्यू म्ककौनौहे मार्वल के इस सुपरहीरो का करना चाहते थे रोल, हुए थे रिजेक्ट!
'इंटरस्टेलार' और 'डलास बायर्स क्लब' स्टार मैथ्यू म्ककौनौहे अपने करियर में अलग तरह के कई किरदार निभा चुके हैं जिनमे लिए उन्होंने ऑस्कर समेत और भी कई अवार्ड जीते हैं | मगर कुछ रोल ऐसे भी रहे जो मैथ्यू हर एक्टर की तरह करने की चाह रखते थे लेकिन बदकिस्मती से वे रोल मैथ्यू कर नही पाए | यहाँ बात हो रही है मार्वल के सुपर हीरो 'हल्क' की जिसका किरदार मैथ्यू स्क्रीन पर निभाना चाहते थे मगर ऐसा क्यूँ नही हुआ ये हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया|

2008 में रिलीज़ हुई 'द इनक्रेडिबल हल्क' में इस सुपरहीरो का किरदार निभाने वाले अभिनेता एडवर्ड नॉर्टन के मार्वल के साथ रचनात्मक मतभेद होने कारण उन्होंने आगे एमसीयू में काम नहीं किया | इस खबर के बाद मैथ्यू, जो की हल्क का किरदार निभाने में इंटरेस्टेड थे उन्होंने मार्वल से संपर्क साधा भी था मगर उन्हें मार्वल द्वारा रिजेक्ट कर दिया था और ये किरदार मार्क रफलो के पास चला गया |

हालांकि ऐसा हो नहीं पाया मगर मैथ्यू के फैन्स के मन में ये सवाल रहेगा की अगर उन्होंने हल्क का किरदार निभाया होता तो क्या होता | खैर, फिलहाल मैथ्यू की आगामी फिल्म है एनिमेटेड-कॉमेडी 'सिंग 2' जिसमे वे बस्टर मून की आवाज़ बनेंगे | फिल्म का निर्देशन किया है गार्थ जेंनिंग्स ने और ये फिल्म 22 दिसम्बर, 2021 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी|

End of content

No more pages to load