बीते दिनों खबर आई थी की वार्नर ब्रदर्स की फैंटास्टिक बीस्टस फिल्म सीरीज़ फैंटास्टिक बीस्टस के तीसरे पार्ट में मुख्य विलन ग्रिंडलवॉल्ड के रूप में अभिनेता जॉनी डेप अब नज़र नहीं आएँगे | जॉनी की पूर्व पत्नी एम्बर हर्ड के साथ चल रहे उनके तलाक और उत्पीड़न मामले में जॉनि के केस हारने के बाद निर्माता वार्नर ब्रदर्स ने जॉनी से उनकी बाकी की ३ फिल्मों की डील तोड़ते हुए उन्हें फ्रैंचाइज़ी से बाहर कर दिया है |
इस खबर से जहां जॉनी के चाहनेवाले बेहद निराश हैं वहीँ वार्नर द्वारा उनकी जगह लेने के लिए एक नए अभिनेता की तलाश जारी है और सुनने में आया है की जॉनी की जगह मैड्स मिक्केलसन ले सकते हैं | मिक्केलसन बीते सालों में मार्वल की फिल्म 'डॉक्टर स्ट्रेंज', 'डेथ स्ट्रेन्डिंग', और 'हैनिबल' में भी नेगेटिव रोल्स में नज़र आ चुके हैं जिनमें उन्हें काफी पसंद किया गया था |
बता दें की फैंटास्टिक बीस्टस 3 पर फिलहाल काम जारी है | फिल्म की शूटिंग को कोरोना वायरस महामारी के कारण रोकना पड़ा था जिसे सितम्बर में फिर शुरू किया गया | ये फिल्म 12 नवम्बर 2021 को रिलीज़ होनी थी जिसे जॉनी डेप के जाने के बाद आगे बाधा कर अब 15 जुलाई 2022 कर दिया गया है | अब देखना यह है की आखिर जॉनी की जगह कौन लेता है मैड्स मिक्केलसन या फिर कोई और |
फैंटास्टिक बीस्टस सीरीज़ की अगली फिल्म में जॉनी डेप की जगह लेगा ये अभिनेता?
Wednesday, November 11, 2020


