जेरार्ड बटलर की फिल्म 'ग्रीनलैंड' भारत में दिसम्बर में देगी दस्तक!

जेरार्ड बटलर की फिल्म 'ग्रीनलैंड' भारत में दिसम्बर में देगी दस्तक!
'ओलिम्पस हैज़ फॉलन' और '300' जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों के लिए मशहूर हॉलीवुड अभिनेता जेरार्ड बटलर कोरोना के बाद एक बार फिर बड़े परदे पर अपने फैन्स को एंटरटेन करने आने वाले हैं | जेरार्ड की फिल्म ग्रीनलैंड दुनियाभर में रिलीज़ होने के लिए तैयार है और भारत में सिनेमाघर खुलने के साथ ही ये फिल्म यहाँ भी इस साल दिसम्बर में दस्तक देने के लिए तैयार है |

ग्रीनलैंड एक डिज़ास्टर-एक्शन फिल्म है जिसका निर्देशन रिक रोमन वॉघ ने और ये भारत में ४ दिसम्बर को रिलीज़ होगी | इस बात की जानकारी फिल्म क्रिटिक व ट्रेड एनालिस्ट तरन आदर्श ने थोड़ी देर पहले ही ट्वीट करके दी | देखिये ट्वीट और फिल्म का पोस्टर-



ग्रीनलैंड में जेरार्ड के साथ मुख्य भूमिका में मोरेना बक्कारिन और सहयाक भूमिकाओं में रॉजर डेल, स्कॉट ग्लेन, डेविड डेन, होप डेविस, एंड्रू बैचलर, गैरी वीक्स और भी कई कलाकार दिखेंगे | ये फिल्म अंग्रेजी के साथ भारत में हिद्नी, तमिल और तेलुगु में भी रिलीज़ की जाएगी |

End of content

No more pages to load