एनिमेटेड फिल्म 'ट्रोल्स वर्ल्ड टूर' भारत में इस दिन होगी रिलीज़

एनिमेटेड फिल्म 'ट्रोल्स वर्ल्ड टूर' भारत में इस दिन होगी रिलीज़
कोरोना महामारी के कारण बंद पड़े सिनेमाघर अब धीरे-धीरे खुलने लगे हैं और फ़िल्में भी बड़े परदे पर दस्तक देने लगी हैं| भारत में भी हाल ही में बॉलीवुड फिल्म सूरज पे मंगल भारी रिलीज़ हुई जिसे देखने चाहे कम ही लोग पहुंचे मगर पहुंचे ज़रूर| अब हॉलीवुड फ़िल्में भी वापस देश में रिलीज़ होने लगी हैं जिनमें अगला नाम है एनिमेटेड फिल्म ट्रोल्स वर्ल्ड टूर का|

वॉल्ट डॉहन के निर्देशन में बनी ये एनिमेटेड कॉमेडी भारत में 19 नवम्बर यानी कल के दिन रिलीज़ होने जा रही है | ये फिल्म आपको इंग्लिश के साथ-साथ हिंदी में भी देखने को मिलेगी, ये जानकारी फिल्म क्रिटिक व ट्रेड एनालिस्ट तरन आदर्श ने ट्वीट करके साझा की-



ट्रोल्स वर्ल्ड टूर में ऐना केंड्रिक, जस्टिन टिम्बरलेक, रेचल ब्लूम, जेम्स कौरडन, रौन फंचेस, औज़ी ओस्बोर्न, करण सोनी, एंडरसन पाक, आईकौना पॉप, कुनाल नैय्यर, केली क्लार्कसन जैसे और भी कई कलाकार ने आवाजें दी हैं | फिल्म की ओरिजिनल रिलीज़ डेट 10 अप्रैल 2020 थी मगर अब ये भारत में 19 नवम्बर 2020 को रिलीज़ होगी|

End of content

No more pages to load