टॉम एंड जैरी फिर मचाएंगे धमाल, जारी हुआ फिल्म का मज़ेदार ट्रेलर!

टॉम एंड जैरी फिर मचाएंगे धमाल, जारी हुआ फिल्म का मज़ेदार ट्रेलर!
एक समय था जब टीवी पर टॉम एंड जैरी की शरारतें देखना बच्चों से लेकर बड़ों तक सब का पसंदीदा एंटरटेनमेंट का साधन था| दुनिया में शायद ही कोई ऐसा देश हो जहां इन दोनों शराती चूहे और बिल्ली की जोड़ी मशहूर न हो| टॉम एंड जैरी की जोड़ी को हम सब टीवी पर देखना मिस करते हैं और खुशखबरी ये है की अब ये एवरग्रीन जोड़ी फिर से खूब सारी शरातों के साथ एक बार फिर हमें हंसाने आने वाली है वो भी छोटे नहीं बल्कि बड़े परदे पर|

जी हाँ, वार्नर ब्रदर्स ने हाल ही में फिल्म टॉम एंड जैरी का ट्रेलर रिलीज़ कर दिया है जिसमे टॉम और जैरी फिर से नोंक-झोंक करते दिख रहे हैं| जैरी जब न्यू यॉर्क शहर की एक होटल में दुनिया की सबसे बड़ी शादी के समय रहने चला जाता है तो इस इवेंट की देख-रेख करने वाली लड़की कायला (कलोर ग्रेस मोरेट्ज़) को जेरी से छुटकारा पाने के लिए एक शिकारी टॉम को बुलाना पड़ता है| इसके बाद टॉम एंड जैरी के बीच जो घमासान शुरू होता है वे फिर एक बार आपकी यादों को ताज़ा करने के साथ आपको खूब हंसाने भी वाला है| देखिये ट्रेलर-



टॉम एंड जैरी (2021) का निर्देशन किया है टॉम स्टोरी ने और फिल्म में कलो ग्रेस मोरेट्ज़, माइकल पेना, रॉब डेलाने, कोलिन जोस्ट, व केन जेओंग नज़र आएँगे| साथ ही टॉम और जैरी की आवाजें क्लासिक टीवी शोज में सुनाई देने वाली विलियम हैना, मेल ब्लैंक और जून फोरे की आवाजें होंगी | ये फिल्म हमें अगले साल बड़े परदे पर देखने को मिलेगी|

End of content

No more pages to load