ब्रेकिंग: वंडर वुमन सिनेमाघरों और ओटीटी पर एक साथ होगी रिलीज़!

ब्रेकिंग: वंडर वुमन सिनेमाघरों और ओटीटी पर एक साथ होगी रिलीज़!
गेल गडॉट स्टारर 2017 में रिलीज़ हुई सुपरहीरो फिल्म वंडर वुमन बॉक्स ऑफिस पर सुपर हित रही थी| डीसी यूनिवर्स की इस फिल्म ने बॉक्स दुनियाभर में ऑफिस पर 821 मिलियन डॉलर्स की कमाई की थी जिसके बाद इसके सीक्वल को भी हरी झंडी दिखाई गयी थी| इस साल की शुरुआत में वंडर वुमन: 1984 का ट्रेलर रिलीज़ करने के बाद फिल्म को भी रिलीज़ किया जाना था मगर कोरोना के कारण ऐसा नही हो पाया| लेकिन अब फिल्म रिलीज़ को तैयार है और वो एक साथ दो जगह |

जी हाँ, दो जगह से हमारा मतलब है की ये फिल्म सिनमाघरों में और ओटीटी पर एक साथ रिलीज़ की जाएगी| आप सही पढ़ रहे हैं, हालिया रिपोर्ट्स के मुताबिक़ वंडर वुमन: 1984 को इस साल 25 दिसम्बर को अमेरिका में सिनेमाघरों में और ओटीटी प्लेटफार्म एचबीओ मैक्स पर एक सतह रिलीज़ किया जाएगा| ये पहली होगी जो दोनों मीडियम्स पर एक साथ रिलीज़ की जाएगी जिसकी किसी ने भी उम्मीद नहीं की थी|

पैटी जेन्किन्स द्वारा निर्देशित वंडर वुमन: 1984 में गेल गडॉट के साथ फिर एक बार क्रिस पाइन स्टीव ट्रेवर के रूप में नज़र आएँगे| साथ ही विलन चीता के किरदार में दिखेंगी क्रिस्टन विग और पेड्रो पास्कल, रॉबिन राइट, व कौनी नेल्सन भी अहम किरदार निभाये हैं| वंडर वुमन: 1984 क्रिसमस 2020 पर अमेरिका में सिनेमाघरों और ओटीटी प्लेटफार्म एचबीओ मैक्स पर एक साथ रिलीज़ की जाएगी|

End of content

No more pages to load