प्रियंका चोपड़ा जल्द हमें नेटफ्लिक्स की दो अलग- अलग अवतारों में नज़र आने वाली हैं | पहला अवतार दिखेगा रमिन बहरानी की ड्रामा फिल्म 'द वाइट टाइगर' में और दूसरा दिखेगा रॉबर्ट रॉड्रिग्ज़ द्वारा निर्देशित सुपर हीरो फिल्म वी कैन बी हीरोज़ में | फिल्म में प्रियंका बेवॉच के बाद फिर एक बार नेगेटिव रोल में नज़र आएंगी और उनका ये रूप सामने आ गया क्यूंकि फिल्म का टीज़र जारी कर दिया गया है|
जी, वी कैन बी हीरोज़ की कहानी कुछ सुपरहीरोज़ के बारे में हैं जिन्हें एलियंस किडनैप कर लेते हैं और धरती का भविष्य खतरे में पड़ जाता है | इसके बाद इन सुइपेरहीरोज़ के छोटे-छोटे सुपर हीरो बच्चे कैसे मिल कर अपने मां-बाप और पूरी दुनिया को बचाते हैं ये फिल्म में देखने को मिलेगा | टीज़र में प्रियंका चोपड़ा विलन के रूप में आकर्षक लग रही हैं और उनका नेगेटिव लुक भी फैन्स को पसंद आएगा| देखिए टीज़र-
वी कैन बी हीरोज़ के टीज़र में दिखा प्रियंका का खतरनाक विलन अवतार
Friday, November 20, 2020
वी कैन बी हीरोज़ में प्रियंका चोपड़ा के सतह पेड्रो पास्कल, क्रिस्चियन स्लेटर, संग कैंग, हेली रायनहार्ट, बौय्ड होलब्रूक, एंडी वालकेन और भी कई कलाकार नज़र आएँगे | रॉबर्ट रॉड्रिग्ज़ के निर्देशन में बनी ये फिल्म 1 जनवरी को नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ होगी|


