रॉबर्ट पैटिनसन की 'द बैटमन' में दिखेगा जोकर! पर ये है ट्विस्ट

रॉबर्ट पैटिनसन की 'द बैटमन' में दिखेगा जोकर! पर ये है ट्विस्ट
जल्द ही फैन्स को फिर एक बार दिलवर स्क्रीन पर बैटमन के दर्शन होने वाले हैं मैट रीव्स की फिल्म द बैटमैन में| फिल्म में इस बार बतौर विलन हमें पेंगुइन और रिड्लर नज़र आएँगे लेकिन फैन्स जिसे देखने के लिए बेताब हैं वो है बैटमैन का जानी दुश्मन जोकर| निर्देशक ने ये साफ़ कर दिया था की द बैटमैन में जोकर का किरदार नहीं दिखाई देगा लेकिन अब कहानी में एक ट्विस्ट आ गया है जो फैन्स की उत्सुकता बढ़ा सकता है|

हॉलीवुड के गलियारों से सामने आ रही रिपोर्ट्स के मुताबिक़ मैट रीव्स की बैटमन फिल्म में जोकर नज़र आएगा लेकिन वो स्क्रीन पर दिखेगा नहीं| दरअसल फिल्म में जोकर और बैटमैन कई बार एक साथ आएँगे लेकिन हर बार जोकर की सिर्फ परछाई ही देखने को मिलेगी, जोकर नहीं| हालांकि उम्मीद जताई जा रही है की द बैटमैन के सीक्वल में जोकर देखने को मिलेगा लकिन ये वकीन फ़ीनिक्स का जोकर होगा या कोई नया अभिनेता ये किरदार निभाएगा इस बात की पुष्टि नहीं है|

द बैटमन में रॉबर्ट पैटिनसन के साथ जो क्रविट्ज़, पॉल डानो, जेफरी राइट, जॉन तुर्तुर्रो, पीटर सार्सगार्ड, बैरी कियोघन, जेमी लॉसन, एंडी सेर्किस और कोलिन फार्रेल भी नज़र आएँगे| फिल्म से अब तक रॉबर्ट पैटिनसन के बैटमैन के कई लुक भी सामने आ चुके हैं जिसके कारण फैन्स फिल्म के लिए और भी ज्यादा उत्सुक हैं| द बैटमैन हमें 4 मार्च 2022 को सिनेमाघरों में देखने को मिलेगी|

End of content

No more pages to load