क्रिस्टोफर नोलन की 'टेनेट' भारत आने को तैयार, मिली रिलीज़ डेट!

क्रिस्टोफर नोलन की 'टेनेट' भारत आने को तैयार, मिली रिलीज़ डेट!
दर्शकों के फिल्म देखने के सबसे बड़े 2 कारण हैं अभिनेता और निर्देशक| यही दो लोग हैं जो दर्शकों की भीड़ सिनेमाघरों में लगा सकते हैं और ऐसे ही एक निर्देशक है क्रिस्टोफर नोलन| बैटमैन फिल्म ट्राइलॉजी, इंसेप्शन और डन्कर्क जैसी दमदार फ़िल्में बनाने वाले क्रिस्टोफर हॉलीवुड के सबसे बेहतरीन निर्देशकों में से एक हैं जिनकी अगली फिल्म टेनेट का फैन्स बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं|

ये फिल्म जल्द भारत में भी रिलीज़ होने वाली है क्यूंकि इसे रिलीज़ डेट मिल चुकी है| फिल्म क्रिटिक और ट्रेड एनालिस्ट तरन आदर्श ने ट्वीट कर बतया की टेनेट भारत में 4 दिसम्बर को 4 भाषाओं, अंग्रेज़ी, हिंदी, तमिल और तेलुगु में सिनेमाघरों में रिलीज़ होने जा रही है| देखीए-



क्रिस्टोफर नोलन की टेनेट एक साइंस-फिक्शन एक्शन-थ्रिलर फिल्म है जिसमें जॉन डेविड वाशिंगटन, रॉबर्ट पैटिनसन, एलिज़ाबेथ डेबिकी, डिंपल कपाड़िया, मार्टिन डोनोवन, फिओना डूरिफ, युरी कोलोकोल्निकोव, हिमेश पटेल, क्लेमेन्स पोएसी, आरॉन टेलर जॉनसन, माइकल केन और केनेथ ब्रनाघ नज़र आएँगे|

End of content

No more pages to load