'ब्लैक पैंथर 2' की शूटिंग की तैयारी कर रहा मार्वल? जानिए कब जाएगी फ्लोर पर

'ब्लैक पैंथर 2' की शूटिंग की तैयारी कर रहा मार्वल? जानिए कब जाएगी फ्लोर पर
2018 में रिलीज़ हुई फिल्म 'ब्लैक पैंथर' दुनियाभर में ब्लॉकबस्टर रही थी जिसने बॉक्स ऑफिस पर 1.3 बिलियन डॉलर्स की कमाई करके दुनिया की सबसे कमाऊ फिल्मों में स्थान बनाया था| बदकिस्मती से इस साल सुपरहीरो ब्लैक पैंथर का किरदार निभाने वाले अभिनेता चैडविक बोसमैन का कैंसर से निधन हो गया और फिल्म का सीक्वल ठन्डे बसते में चला गया| लेकिन अब सुनने में आ रहा है की मार्वल इस फिल्म के सीक्वल की तैयारी कर रहा है|

रिपोर्ट्स के मुताबिक़ मार्वल 'ब्लैक पैंथर 2' की बनाने की तैयारी शुरू करने वाला है और फिल्म की शूटिंग अगले साल जुलाई में एटलांटा में शुरू होगी| खरबर के मुताबिक़ टेनोक हुएर्ता जो की सुपरहिट वेब सीरीज़ 'नारकोस' में नज़र आ चुके हैं ब्लैक पैंथर 2 में मुख्य विलन का किरदार निभा सकते हैं| वहीँ लेटीटा राइट. लुपिता न्यौंग'ओ, विंस्टन ड्यूक व एंजेला बसैत भी पिछले पार्ट से अपने किरदार सीक्वल में आगे बढ़ाएंगे|

हालांकि मार्वल ने अब तक ये साफ़ नहीं किया है की चैडविक बोसमैन के बाद फिल्म में ब्लैक पैंथर की जगह कौन लेगा| क्यूंकि कुछ महीने पहले ही स्टूडियो ने ये साफ़ कर दिया था की वे बोसमैन को स्क्रीन पर सीगीआई से क्रिएट नहीं करेंगे तो ऐसे में ब्लैक पैंथर कौन होगा इस पर फिलहाल सवाल बना हुआ है| बता दें की ब्लैक पैंथर के सीक्वल को भी पहले पार्ट के निर्देशक रायन कूग्लर ही डायरेक्ट करेंगे जो की 2022 में रिलीज़ हो सकता है|

End of content

No more pages to load