ब्लैक पैंथर 2: नया नहीं बल्कि पुराना किरदार ही बनेगा अगला ब्लैक पैंथर!

ब्लैक पैंथर 2: नया नहीं बल्कि पुराना किरदार ही बनेगा अगला ब्लैक पैंथर!
इस साल हमें कई फ़िल्मी सितारों को खो दिया जिनमें से एक रहे मार्वल की फिल्म ब्लैक पैंथर से दुनियाभर में प्रसिद्धि पाने वाले अभिनेता चैडविक बोसमैन| चैडविक काफी समय से कालों कैंसर से जूझ रहे थे और इस साल अगास्त में बदकिस्मती से वे इस बिमारी से जंग हार गए और दुनिया को अलविदा कह गए| उनके जाने से जहां मार्वल और उनके फैन्स काफी दुखी थे वहीँ एक बड़ा सवाल सबके सामने ये भी था की अब अगला ब्लैक पैन्ठेर कौन बनेगा जिसका जवाब आखिर मिल गया है|

माना जा रहा थ की जल्द ही ब्लैक पैंथर के लिए नया स्टार कास्ट कर लिया जाएगा मगर ऐसा नहीं है| खबर है की मार्वल पहले से ही स्थापित कहानी के किरदारों में से किसी एक को ही ब्लैक पैंथर का ताज पहनाने का फैसला कर चूका है| खबर के मुताबिक़ फिल्म में ब्लैक पैंथर यानि किंग टचाला की बहन शुरी और उसके दोस्त एमबाकू के बीच ब्लैक पैंथर बनने के लिए जंग होगी और जो जीतेगा वही बनेगा अगला किंग|

बता दें की फिल्म में शुरी का किरदार लेटीटा राइट और एम्बाकू का किरदार विंस्टन ड्यूक ने निभाया है| ब्लैक पैंथर 2 में ये दोनों आपस में भिड़ते दिखाई दे सकते हैं हालांकि ये देखना दिलचस्प रहेगा की आखिर मार्वल ब्लैक पैंथर किसे बनाता यानि जीतता कौन है| रायन कूग्लर के निर्देशन में बनी ब्लैक पैंथर 2018 में रिलीज़ हुई थी जिसने बॉक्स ऑफिस पर 1.3 बिलियन डॉलर्स की कमाई की थी और ब्लॉकबस्टर रही थी|

End of content

No more pages to load