हॉलीवुड फिल्म मॉन्स्टर हंटर इस दिन हो रही है भारत में रिलीज़

हॉलीवुड फिल्म मॉन्स्टर हंटर इस दिन हो रही है भारत में रिलीज़
बॉलीवुड के साथ-साथ हॉलीवुड भी भारत में धीरे-धीरे वापसी कर रहा है और अपनी फ़िल्में देश में रिलीज़ कर रहा है| कई हॉलीवुड फ़िल्में जल्द भारत में दस्तक देने वाली हैं जिनमें एक नाम और शामिल हो गया है| बात हो रही है पॉल एन्डरसन की साइंस फिक्शन फिल्म मॉन्स्टर हंटर की जो दुनियाभर में रिलीज़ होने के लिए तैयार है|

मिला जोवोविच स्टारर ये फिल्म एक मिलिट्री साइंस फिक्शन है जिसमें मिला हमें बड़े - बड़े मॉन्स्टर्स से भिड़ते हुए और उनका खात्मा करती नज़र आएंगी| मॉन्स्टर हंटर 1 जनवरी 2021 को भारत में अंग्रेजी, हिंदी, तमिल और तेलुगु में 3डी रिलीज़ होगी| फिल्म क्रिटिक तरन आदर्श ने ट्वीट करके ये जानकारी साझा की-



पॉल एंडरसन के निर्देशन में बनी मॉन्स्टर हंटर में मिला जोवो विच के साथ टोनी जा, क्लिफर्ड हैरिस, मगन गुड, डिएगो बोनेता, जोश हेलमन, जिन आऊ-यिउंग, रॉन पर्लमैन और हिरोना यामाज़ाकी भी नज़र आएँगे| 1 जनवरी 2021 को फिल्म भारत में सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी|

End of content

No more pages to load