जॉनी डेप को अपनी पूर्व पत्नी एम्बर हर्ड से तलाक लेना काफी भारी पड़ा है| जॉनी पर एम्बर ने उत्पीडन और शारीरिक प्रताड़ना के आरोप लगाए थे और जॉनी के ये केस हारने के बाद जॉनी को फैंटास्टिक बीस्टस फिल्म फ्रैंचाइज़ी से बाहर कर दिया गया था| ये खबर आने के बाद अफवाह थी की की जॉनी की जगह डॉक्टर स्ट्रेंज में विलन का रोल करने वाले अभिनेता मैड्स मिकेल्सन को कास्ट किया जा सकता है|
इस अफवाह पर अब मुहर लग गयी है और ये सच हो गया है| मैड्स ने अब आधिकारिक तौर पर फैंटास्टिक बीस्टस फिल्म सीरीज की तीसरी फिल्म में जॉनी की जगह ले ली है| बता दें की फैंटास्टिक बीस्टस सीरीज़ की 2 फिल्मों में जॉनी फिल्म के विलन ग्रिंडलवॉल्ड के किरदार में नज़र आ चुके थे जिन्हें फ्रैंचाइज़ी से बाहर न करने के लिए उनके फैन्स ने सोशल मीडिया पर मुहीम भी चलाई थी लेकिन अंत में उन्हें निराशा ही हाथ लगी|
फैंटास्टिक बीस्टस फ्रैंचाइज़ी की पहली फिल्म 2016 में रिलीज़ हुई थी और दूसरी फिल्म 2018 में| सीरीज़ की तीसरी फिल्म इस साल रिलीज़ होनी थी मगर कोरोना के कारण फिल्म अटक गयी और अब इसके अगले साल रिलीज़ होने की संभावना है| बता दें की इससे पहले जॉनी पर लगे आरोपों के कारण को डिज्नी की ब्लॉकबस्टर पाइरेट्स ऑफ़ द कैरिबियन फिल्म फ्रैंचाइज़ी भी निकाल दिया गया था|
फैंटास्टिक बीस्टस 3 में जॉनी डेप को मैड्स मिकेल्सन ने किया रिप्लेस!
Thursday, November 26, 2020


