जेनिफ़र लोपेज़ आगामी ट्रैक के पोस्टर में आई बिना कपड़ों के नज़र

जेनिफ़र लोपेज़ आगामी ट्रैक के पोस्टर में आई बिना कपड़ों के नज़र
मशहूर हॉलीवुड अभिनेत्री और गाइका जेनिफर लोपेज़ उन सुंदरियों में से एक हैं जिनकी आवाज़ के साथ ये खुद भी बेहद खूबसूरत हैं| जेनिफर 51 साल की हो गयी हैं मगर इस उम्र में भी वे अपने से बीस साल छोटी अभिनेत्रियों को भी हॉटनेस और फिटनेस के मामले में पछाड़ सकती हैं और इस बात का सबसे बड़ा सुबूत है उनके आगामी ट्रैक 'इन द मॉर्निंग' का पोस्टर|

जेनिफर ने हाल ही में अपने इस आगामी सॉन्ग का पोस्टर इन्स्टाग्राम पर फैन्स के साथ शेयर किया जिसमें वे बहुत ही ज्यादा हॉट लग रही हैं| लेकिन बात ये नहीं है, बाते ये है की जेनिफर के पोस्टर में हॉट लगने का कारण है उनका बिना कपड़ों के नज़र आना और अपनी सुडौल बॉडी का गर्व से प्रदर्शन करना| जी, जेनिफर का ये बेहद हॉट अवतार इनेर्नेट पर तहलका मचा रहा है, देखिए-



जेनिफर के इस ट्रैक का अगर आप भी इंतज़ार कर रहे हैं तो बता दें की 'इन द मॉर्निंग' आज ही रिलीज़ होना है| बात करें फिल्मों की तो जेनिफर हमें आखिरी बार बड़े परदे पर लोरेन स्काफारिया की फिल्म हसलर्स में नज़र आई थी जो बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही थी| उनकी अगली फिल्म है कैट कोइरो की रोमांटिक-कॉमेडी मैरी मी जो की अगले साल 14 मई को रिलीज़ होगी|

End of content

No more pages to load