पिछले साल रिलीज़ हुई ड्वेन जॉनसन और जेसन स्टेथम स्टारर फिल्म हॉब्स एंड शॉ फैन्स को खूब पसंद आई थी और फिल्म ने दमदार बिज़नस किया था| फिल्म की कामयाबी देखते हुए इसके सीक्वल को भी हरी झंडी दिखाई गयी थी| इसके सीक्वल को भी एक बड़े बजट पर बनाया जाएगा और ऐसे में लाज़मी है की फिल्म के स्टार्स बड़ी फीस भी मांगेंगे लेकिन ड्वेन ने तो विन डीज़ल से भी ज्यादा फीस मांग ली है|
जी हाँ, हालिया रिपोर्ट्स पर विशवास किया जाए तो हॉब्स एंड शॉ के सीक्वल के लिए ड्वेन जॉनसन ने विन डीज़ल से भी ज्यादा फीस मांगी है| हालांकि दोनों अभिनेताओं की फीस का खुलासा नही हुआ है मगर फ़ास्ट एंड फ्यूरियस फ्रैंचाइज़ी में आज टतक विन से ज्यादा फीस किसी को नही मिली है| हॉब्स एंड शॉ इसी फ्रैंचाइज़ी का स्पिनऑफ सीक्वल थी जिसने बॉक्स ऑफिस पर 750 मिलियन डॉलर्स से ज्यादा की कमाई की थी|
इसके सीक्वल में ब्री लार्सन, गैल गडॉट और भी कई नए सितारों के होने की खबर है जिससे ये समझना मुश्किल नही है की हॉब्स एंड शॉ 2 पहली फिल्म से ज्यादा कमाई करने की क्षमता रखती है| ऐसे में ड्वेन जो आज दुनिया से सबसे बड़े और हाईएस्ट पेड फिल्म स्टार्स में से एक हैं उनका ज्यादा फीस माँगना भी जायज़ ही माना जा रहा है|
खबर है की ब्री लार्सन और गैल गडॉट पिछली फिल्म में विलन का रोल अदा करने वाले इदरिस एल्बा भी हॉब्स एंड शॉ 2 में दिखेंगे| हालांकि फिल्म का निर्देशन कौन करेगा ये फिलहाल साफ़ नहीं है मगर इसकी कहानी क्रिस मॉर्गन लिख रहे हैं और ड्वेन जॉनसन व हाईरम गार्सिया पहले की तरह फिल्म के प्रोड्यूसर रहेंगे|
हॉब्स एंड शॉ 2 के लिए विन डीज़ल से ज़्यादा फीस मांग रहे द रॉक?
Friday, November 27, 2020


