हॉलीवुड अभिनेत्री एबी डाल्टन का 88 की उम्र में निधन

हॉलीवुड अभिनेत्री एबी डाल्टन का 88 की उम्र में निधन
50 साल से भी अधिक समय तक हॉलीवुड में काम करने वाली अभिनेत्री एबी डाल्टन का 88 साल की उम्र में निधन हो गया| डाल्टन पिछले काफी समय से बीमार चल रही थी और उनका इलाज भी चल रहा था| 23 नवम्बर को डाल्टन का अपनी बिमारी के चलते लॉस एंजेलस में निधन हो गया, हालांकि ये सामने नहीं आया हिया की उनकी मौत आखिर किस बिमारी से हुई|

एबी डाल्टन का जन्म 15 अगस्त 1932 को अमेरिका के शहर लास वेगस में हुआ था और उनका असली नाम ग्लैडिस मार्लीन वॉसडन था| उन्होंने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत 1957 में 'द वाइकिंग वुमन एंड द सी सरपेंट', 'टीनएज डॉल' और 'कार्निवल रॉक' जैसी फिल्मों से की थी| जिसके बाद उन्होंने 'फ़ैलकन क्रेस्ट' 'द जोई बिशप शो' सहित और कई कामयाब फिल्मों और टीवी शोज़ में काम किया|

डाल्टन ने 1959 से लेकर 1962 तक टीवी शो हेन्नेसी में नर्स मारता का किरदार निभाया जिसके लिए उन्हें एमी अवार्ड के लिए नॉमिनेट किया गया था| मार्था ने आखिरी बार निक बेनेट की होर्रोफ़ इल्म 'प्रैंक' में काम किया था जो की 2008 में रिलीज़ हुई थी| फिल्म में उनके साथ एडवर्ड बेल, शौन बेंसन, जेनिफ़र ब्लैंक-बाईहेन, जे सी ब्रांडी व डाना डौरी भी नज़र आए थे|

End of content

No more pages to load