'द पर्सनल हिस्ट्री ऑफ़ डेविड कॉपरफील्ड' 11 दिसम्बर को होगी रिलीज़!

'द पर्सनल हिस्ट्री ऑफ़ डेविड कॉपरफील्ड' 11 दिसम्बर को होगी रिलीज़!
देव पटेल स्टारर हॉलीवुड कॉमेडी फिल्म 'द पर्सनल हिस्ट्री ऑफ़ डेविड कॉपरफील्ड' अब भारत में दस्तक देने के लिए तैयार है| ये फिल्म इस साल 24 जनवरी को यूनाइटेड किंगडम में रिलीज़ हुई थी जिसके बाद इसे भारत में रिलीज़ होना था मगर ऐसा हो नही पाया था| अब देश में सिनेमाघर खुल चुके हैं और इसीलिए निर्मातओं ने इसे भारतीय ऑडियंस के लिए रिलीज़ करने का फैसला किया है|

अरमांडो लनुची द्वारा निर्देशित ये फिल्म 1850 में प्रकाशित हुए लेखक चार्ल्स डिकेन्स के इसी नाम के उपन्यास पर आधारित है| द पर्सनल हिस्ट्री ऑफ़ डेविड कॉपरफील्ड का देश में 11 दिसम्बर को रिलीज़ होगी, इस बात की जानकारी फिल्म क्रिटिक व ट्रेड एनालिस्ट तरन आदर्श ने ट्वीट करके दी| देखिए-



फिल्म में देव पटेल मुख्य भूमिका में दिखेंगे और साथ ही पीटर कपाल्डी, ह्यू लौरी, टिल्डा स्विंटन व बेन विशौ भी अहम् किरदारों में दिखेंगे| अरमांडो लनुची व केविन लोडर द्वारा निर्देशित ये फिल्म भारत में 11 दिसम्बर को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी|

End of content

No more pages to load