हॉलीवुड स्टार एलियट पेज (पूर्व एलेन पेज) ने अपने ट्रांसजेंडर होने का किया खुलासा

हॉलीवुड स्टार एलियट पेज (पूर्व एलेन पेज) ने अपने ट्रांसजेंडर होने का किया खुलासा
हॉलीवुड स्टार एलेन पेज जो साल 2007 में रिलीज़ हुई फिल्म 'जूनो' से लाइमलाइट में आए थे और इंसेप्शन, व एक्स मेन जैसी फिल्मों के लिए मशहूर हैं उन्होंने हाल ही में एक बड़ा खुलासा किया है| एलेन ने अपना नाम बदल कर इलियट पेज रख लिया और सोशल मीडिया इस बात का खुलासा किया की वे ट्रांसजेंडर हैं| इस बात से जहन फैन्स कुछ हैरान हैं वहीँ वे उन्हें खुल कर सामने आने के लिए जम कर सप्पोर्ट भी कर रहे हैं|

एलेन ने ये खुलासा करते हुए अपनी इन्स्टाग्राम पोस्ट में लिखा: "दोस्तों मैं आपसे ये बात साझा करना चाहता हूँ की मैं एक ट्रांसजेंडर हूँ| मुझे ये लिखते हुए ख़ुशी हो रही है, मैं उन सब का आभारी हूँ जिन्होंने मुझे इस सफ़र में सपोर्ट किया है| बेहद खुश होने के बाद भी मुझे नफरत, जोक्स और हिंसा से डर भी लग रहा है| मैं जितना ही खुद को स्वीकार करता हूँ उतना ही और निखरता हूँ| उन सभी ट्रांसजेंडर्स को जिन्हें प्रताड़ित किया गया है, हिंसा का शिकार बनाया गया है, उनसे में ये कहना चाहता हूँ की मैं इस स्थिति और दुनिया को बदलने के लिए जो कर सकता हूँ करूँगा"| देखिए एलियट की पोस्ट-



बता दें की एलियट का नाम पूर्व में एलेन पेज था और 2014 उन्होंने इस बात का ऐलान किया था की वे समलैंगिक हैं| एलियट के ट्रांसजेंडर होने के खुलासे के बाद कई हॉलीवुड सितारे भी उनके समर्थन करते नज़र आए जिनमें माईली सायरस, केट मारा, जूलियन मूर, एमा पोर्टनर आदि शामिल हैं|

End of content

No more pages to load