टेनेट के निर्देशक क्रिस्टोफर नोलन ने दिया भारतीय दर्शकों को ये मेसेज

टेनेट के निर्देशक क्रिस्टोफर नोलन ने दिया भारतीय दर्शकों को ये मेसेज
हॉलीवुड के सबसे बहतरीन निर्देशकों में से एक क्रिस्टोफर नोलन 'द प्रेस्टीज', द डार्क नाईट फिल्म सीरीज़, 'इंसेप्शन' और 'इंटरस्टेलार' जैसी फिल्मों के लिए दुनियाभर में मशहूर हैं| उनकी अगली फिल्म टेनेट जो की इस साल की शुरुआत में रिलीज़ होनी थी कोरोना के करान अटक गयी थी| मगर अगस्त और सितम्बर में फिल्म को कई देशों में रिलीज़ किया गया और फिल्म को खूब तारीफ भी मिली|

अब ये फिल्म भारत में भी रिलीज़ होने के लिए तैयार है और रिलीज़ से पहले क्रिस्टोफर ने भारतीय दर्शकों के लिए एक विडियो मेसेज भी रिलीज़ किया है| इस मेसेज में क्रिस्टोफर कह रहे हैं "हेल्लो, मैं हूँ क्रिस्टोफर नोलन, टेनेट का निर्देशक, मैं भारत के सभी मूवी फैन्स को नमस्कार करता हूँ, मैं इस बात से काफी खुश हूँ की आप को टेनेट को बड़े परदे पर देखने का मौका मिलने वाला है| हमें इस फिल्म की शूटिंग दुनिया के कुछ बेहद खूबसूरत शहरों में की है, जिसमें मुंबई भी शामिल है, जहां हमने फिल्म के कुछ सबसे मनोरंजक दृश्य फिल्माए थे जिनमें से कुछ डिंपल कपाड़िया के साथ भी हैं| भारत में शूटिंग करने में हमें बहुत मज़ा आया और मैं इस बात से काफी खुश हूँ की आखिर आपको ये फिल्म बड़े परदे पर देखने को मिलने वाली है| उम्मीद है आपको ये पसंद आएगी, धन्यवाद|"| देखिए विडियो-



क्रिस्टोफर नोलन के निर्देशन में बनी फिल्म टेनेट में जॉन वाशिंगटन, रॉबर्ट पैटिनसन, एलिज़ाबेथ डेबिकी, डिंपल कपाड़िया, माइकल केन, केन्न्थ ब्रनाघ मुख्य भूमिकाओं में नज़र आए हैं| ये फिल्म कल यानी 4 दिसम्बर को भारत में सिनेमाघरों में रिलीज़ होने जा रही है|

End of content

No more pages to load