फिल्म 'बेबीलॉन' में एमा स्टोन को किया मार्गट रॉबी ने रिप्लेस!

फिल्म 'बेबीलॉन' में एमा स्टोन को किया मार्गट रॉबी ने रिप्लेस!
ब्रैड पिट स्टारर आगामी हॉलीवुड फिल्म बेबीलॉन जिसमें शुरुआत में ब्रैड के साथ एमा स्टोन मुख्य भूमिका में नज़र आने वाली थी में, अब एमा स्टोन को रिप्लेस हो गयी हैं| एमा की जगह ली है वन्स अपौन अ टाइम इन हॉलीवुड अभिनेत्री मार्गट रॉबी ने| इस खबर से जहां एमा के फैन्स निराश हैं वहीँ ब्रैड और मार्गट के फैन्स इस बात को लेकर खुश है की ये दोनों फिर एक साथ स्क्रीन शेयर करते दिखेंगे|

खबर है की बएमा के फिल्म छोड़ने का कारण बेबीलॉन के लिए उनका डेट्स न निकाल पाना है| एमा जो की आखिरी बार फिल्म कॉमेडी फिल्म जौम्बीलैंड: डबल टैप में नज़र आई थी जिसने बॉक्स-ऑफिस पर बढ़िया कमाई की थी| फिलहाल वे क्रेग जिलिस्पाई की क्राइम-कॉमेडी फिल्म क्रुएला की शूटिंग में व्यस्त हैं जो की 28 मई 2021 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी|

बता दें की डेमियन शाज़ेल के निर्देशन में बनी फिल्म 'बेबीलॉन' एक पीरियड-ड्रामा फिल्म है जो हॉलीवुड के साइलेंट फिल्मों से साउंड फ़िल्में के युग में प्रवेश करने के शिफ्ट पर आधारित होगी| ये फिल्म क्रिसमस 2021 पर रिलीज़ होनी थी मगर कोरोना महामारी के कारण ऐसा नही हो पाएगा और फिल्म 2022 में ही रिलीज़ होने का अंदाजा है| फिल्म के निर्माता हैं ओलिविया हैमिल्टन, मैट प्लौफ़, मार्क प्लैट, व टोबी मकग्वायर|

End of content

No more pages to load