माईली सायरस एक मैगज़ीन के लिए हुई टॉपलेस, सोशल मीडिया पर लगाईं आग

माईली सायरस एक मैगज़ीन के लिए हुई टॉपलेस, सोशल मीडिया पर लगाईं आग
अमेरिकी अभिनेत्री व गायिका माईली सायरस अपनी फिल्मों और गानों के अलावा अगर किसी चीज़ के लिए सबसे ज्यादा मशहूर हैं तो वो है उनकी हॉट और बोल्ड पर्सनालिटी| माइली अक्सर अपनी ग्लैमरस तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं जो समय-समय पर चर्चा का विषय बनती रहती हैं| इसी तरह एक बार फिर माइली ने सोशल मीडिया पर आग लगा दी है अपनी एक टॉपलेस तस्वीर पोस्ट करके|

जी, माइली जो की कई बार टॉपलेस पोज़ कर चुकी हैं, एक बार फिर एक मैगज़ीन के लिए टॉपलेस हुई हैं| माइली ने इस मैगज़ीन के लिए टॉपलेस फोटोशूट करवाया है जिससे उन्होंने एक तस्वीर अपने इन्स्टाग्राम अकाउंट पर फैन्स के साथ साझा की| तस्वीर में माइली सोफे पर लेटी हुए नज़र आ रही हैं, देखिए-



इसके अलावा रोलिंग स्टोन मैगज़ीन के आधिकारिक इन्स्टाग्राम हैंडल पर भी मैगज़ीन का जनवरी 2021 इशू, जिसके लोए माइली ने पोज़ किया है, वह शेयर किया, देखिए-



माइली का ये अवटार और मैगज़ीन का कवर दोनों ही सोशल मीडिया पर खूब शेयर किया जा रहा है और इन्टरनेट पर भी वायरल हो रहा है| बात करें एंटरटेनमेंट की तो माइली ने इस साल अपनी ऑडियो एल्बम प्लास्टिक हार्ट्स 27 नवम्बर को रिलीज़ की थी जिसे फैन्स से अच्छी प्रतिक्रिया मिली थी|

End of content

No more pages to load