स्पाइडरमैन 3 में मल्टीवर्स दिखने की संभावना को अभिनेत्री जेंडाया ने दी और हवा

स्पाइडरमैन 3 में मल्टीवर्स दिखने की संभावना को अभिनेत्री जेंडाया ने दी और हवा
पिछले कई महीनों से ये बात दुनियाभर के फैन्स की उत्सुकता बढ़ा रही है की स्पाइडरमैन 3 में टॉम हॉलैंड के स्पाइडरमैन के साथ-साथ सोनी की पिछली स्पाइडरमैन फिल्मों से टोबी म्कग्वायर और एंड्रू गार्फिएल्ड के स्पाइडरमैन भी देखने को मिलने वाले हैं| इस बार ने जोर तब पकड़ा था जब फिल्म में बेनेडिक्ट कम्बेर्बैच के मार्वल सुपरहीरो डॉक्टर स्ट्रेंज की एंट्री हुई थी और अब इसे हवा दी है अभिनेत्री जेंडाया ने|

हाल ही में जेंडाया हॉलीवुड के मशहूर होस्ट जिम्मी किम्मेल के टीवी शो पर पहुंची थी जहाँ उनसे जिमी ने स्पाइडरमैन 3 में मल्टीवर्स दिखने से जुड़ा सवाल किया| तो जेंडाया ने इसके जवाब में कहा की वे इस खबर को कन्फर्म कर सकती हैं और न ही नकार सकती हैं, बस यहीं से इस खबर ने और भी ज्यादा हवा पकड़ ली है| रिपोर्ट्स की मानें तो मार्वल का सुपरहीरो करैक्टर डॉक्टर स्ट्रेंज, जो की एक रियलिटी या यूनिवर्स से दुसरे यूनिवर्स में जा सकता है, वही तीनो स्पाइडरमैन हीरोज़ को एक साथ लेकर आएगा|

इस खबर से दुनियाभर में मार्वल और स्पाइडरमैन फिल्म फ्रैंचाइज़ी के फैन्स बहुत ही ज्यादा उत्सुक हैं| वहीँ गौर करने लायक बात ये भी है की अगर ये खबर सच साबित होती है जो की लग रहा है की होना तय है, ऐसे में स्पाइडरमैन 3 रिकॉर्डतोड़ कमाई कर सकती है| बता दें की जॉन वॉट्स के निर्देशन में बनी स्पाइडरमैन 3 में टॉम हॉलैंड के साथ जेंडाया, जेकब बटलॉन, मारिसा टॉमी, जेमी फॉक्स, और बेनेडिक्ट कंबरबैच भी नज़र आएँगे|

End of content

No more pages to load