प्रियंका चोपड़ा की वी कैन बी हीरोज़ का ट्रेलर रिलीज़!

प्रियंका चोपड़ा की वी कैन बी हीरोज़ का ट्रेलर रिलीज़!
प्रियंका चोपड़ा जल्द हमें नेटफ्लिक्स की आगामी सुपरहीरो फिल्म वी कैन बी हीरोज़ में नज़र आने वाली है| कुछ दिन पहले फिल्म का टीज़र रिलीज़ हुआ था जिसमें उनके किरदार की एक झलक देखने को मिली थी और अब ट्रेलर भी रिलीज़ हो गया है| ये फिल्म वी 2005 में रिलीज़ हुई फिल्म द एडवेंचर्स ऑफ़ शार्कबॉय एंड लावागर्ल के सीक्वल है जिसने बॉक्स ऑफिस पर ठीक-ठाक प्रदर्शन किया था |

वी कैन बी हीरोज़ की कहानी धरती पर होने वाले एक एलियन हमले के इर्द-गिर्द घूमती है जिसमें एलियंस धरती के सुपरहीरोज़ को किडनैप करके बंदी बना लेते हैं| इसके बाद धरती पर इन सुपरहीरोज़ के बच्चे अपने माँ-बाप को एलियंस से छुड़ाने के साथ-साथ धरती को किस तरह बचाते हैं ये हमें देखने को मिलेगा जब ये फिल्म रिलीज़ होगी| देखिए ट्रेलर-



रॉबर्ट रॉड्रिग्ज़ के निर्देशन में बनी वी कैन बी हीरोज़ में प्रियंका चोपड़ा, क्रिस्चियन स्लेटर, पेड्रो पास्कल, संग-कैंग, बोय्ड होल्ब्रूक, टेलर डूली, हेली रायनहार्ट, एड़ी वॉकन, ब्रेंटली हाइलब्रौन और भी कई कलाकार नज़र आएँगे| ये फिल्म 25 दिसम्बर को क्रिसमस के मौके पर नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ होने के लिए तैयार है|

End of content

No more pages to load