ब्लैक पैंथर अभिनेत्री लेटिशिया राइट ने डिलीट किए अपने सोशल मीडिया एकाउंट

ब्लैक पैंथर अभिनेत्री लेटिशिया राइट ने डिलीट किए अपने सोशल मीडिया एकाउंट
टॉप बॉय, चेसिंग शैडोज़ जैसे टीवी शोज़ और मार्वल की सुपरहीरो फिल्म ब्लैक पैंथर से मशहूर होने वाली अभिनेत्री लेटिशिया राइट को हाल ही में अपने सोशल मीडिया अकाउंट डिलीट करने पड़े| जी, दरअसल कुछ ऐसा हो गया की लेटिटा को सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल किया जाने लगा और खूब खरी खोटी भी सुनाई गयी जिससे बचने के लिए लेटिशिया ने ये कदम उठाया|

बात शुरू हुई तब जब लेटिशिया ने कोरोनावायरस बैक्सीन को लेकर अपने विचार रखते हुए एक विडियो शेयर किया था, इस विडियो के मकर ने वोरोना की वैक्सीन की कारगरता पर कुछ सवाल उठाए थे और कुछ जानकारी ऐसी भी थी जिसके सही होने का कोई प्रमाण नहीं है| इसके बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने लेटिशिया पर गलत जानकारी फैलाने के इलज़ाम लगाने शुरू कर दिए जिसके जवाब में लेटिशिया ने कहा की "वैक्सीन में क्या है और हम अपने शरीर में क्या इंजेक्ट करने वाले हैं मैं सिर्फ ये पूछना चाह रही थी"|

मगर उसके बाद भी जब ट्रोलिंग बंद नहीं हुई तो लेटिशिया ने ट्विटर और इन्स्टाग्राम दोनों जगह से ही अपने एकाउंट्स डिलीट कर दिए| उनके फैन्स उम्मीद कर रहे हैं की वे मामला ठंडा होने के बाद सोशल मीडिया पर वापस आ जाएंगी| फ़िल्मी परदे पर लेटिशिया हमें केनेथ ब्रनाघ की मिस्त्री-थ्रिलर फिल्म 'डेथ ऑन द नाइल' में नज़र आएंगी| फिल्म में भारतीय सितारे अली फज़ल भी अहम् किरदार में दिखेंगे और ये अगले साल रिलीज़ हो सकती है|

End of content

No more pages to load