स्पाइडर-मैन 3 में लौटेगा डॉक्टर ऑक्टोपस, साथ ही मिलेगा एक और सरप्राइज़

स्पाइडर-मैन 3 में लौटेगा डॉक्टर ऑक्टोपस, साथ ही मिलेगा एक और सरप्राइज़
जो काम 2018 में रिलीज़ हुई फिल्म स्पाइडर-मैन इनटू द स्पाइडर-वर्स ने किया था वही काम अब सोनी और मार्वल मिल कर टॉम हॉलैंड की स्पाइडर-मैन 3 में करने जा रहे हैं| पिछले कई दिनों से हॉलीवुड की हवाओं में ये खबर उड़ रही है की स्पाइडर-मैन 3 में टॉम हॉलैंड के साथ पहली टोबी मैग्वायर और एंड्रू गार्फिएल्ड भी पिछली स्पाइडरमैन फिल्मों से अपने किरदारों में वापस नज़र आएँगे|

इस अफवाहों के सामने आने के बाद यही अंदाजा लगाया जा रहा था की अगली स्पाइडरमैन फिल्म में फैन्स को पहली बार लाइव-एक्शन स्पाइडवर्स देखने को मिलेगा जिसपे अब लगभग मुहर लग गयी है| कुछ महीने पहले फिल्म के निर्माताओं ने घोषणा की थी की थी की फिल्म में द अमेजिंग स्पाइडरमैन 2 के विलन इलेक्ट्रो के रूप में एक्टर जेमी फॉक्स वापसी करेंगे और अब एक दिलचस्प खबर और आ गयी है जो फैन्स की उत्सुकता चरम पर पहुंचा सकती है|

लेटेस्ट रिपोर्ट्स के अनुसार टोबी म्कग्वायर की स्पाइडर मैन फिल्म्स सीरीज़ के दूसरे पार्ट में विलन डॉक्टर ऑक्टोपस का किरदार निभाने वाले एक्टर अल्फ्रेड मोलिना भी नज़र आएँगे| इतना ही नहीं रिपोर्ट्स की मानें तो एमा स्टोन और क्रिस्टन डंस्ट भी पिछली स्पाइडरमैन फिल्मों से अपने किरदारों में वापस दिखेंगी| ऐसे में ये पहली बार होगा जब एक लाइव-एक्शन स्पाइडरवर्स फिल्म हमें देखने को मिलेगी वो भी सैम राईमी और मार्क वेब की पिछली स्पाइडरमैन फिल्मों के मुख्य किरदारों के साथ|

बता दें की फिलहाल स्पाइडर-मैन 3की शूटिंग जारी है जिसका निर्देशन जॉन वॉट्स कर रहे हैं| फिल्म में टॉम हॉलैंड के साथ जेंडाया, जेकब बाटालॉन, मारिसा टौमी, जेमी फॉक्स, बेनेडिक्ट कंबरबैच, अल्फ्रेड मोलिना, एंड्रू गारफिएल्ड, और क्रिस्टन डंस्ट भी नज़र आएँगे| स्पाइडरमैन 3 हमें अगले साल 17 दिसम्बर को सिनेमाघरों में देखने को मिलेगी|

End of content

No more pages to load