वॉर्नर के ओटीटी व थिएटर्स में फ़िल्में साथ रिलीज़ करने पर भड़के कक्रिस्टोफर नोलन

वॉर्नर के ओटीटी व थिएटर्स में फ़िल्में साथ रिलीज़ करने पर भड़के कक्रिस्टोफर नोलन
ये साल दुनियाभर की फिल्म इंडस्ट्रीज़ के लिए बेहद ही खराब रहा है| चाहे हॉलीवुड हो या फिर बॉलीवुड मार्च के बाद से बड़े परदे पर पहले तो फ़िल्में रिलीज़ नही हुई और जब हुई भी तो कमाई करने में बुरी तरह नाकाम रही| ऐसे में हाल ही में अमरीकी फिल्म स्टूडियो वॉर्नर ब्रदर्स पिक्चर्स ने अपनी आगामी फिल्मों को ओटीटी व थिएटर्स में साथ रिलीज़ करने का बेतुका ऐलान किया था जिस पे अब निर्देशक क्रिस्टोफर नोलन भड़क उठे हैं|

बीते दिनों जब वॉर्नर ने ये ऐलान था तो फिल्म डिस्ट्रीब्यूटर्स, प्रोडक्शन हाउसेज़ और सिनेमा चेन्स सभी ने वॉर्नर के इस ऐलान की निंदा करते हुए इसे फिल्मों और फिल्म इंडस्ट्री दोनों के भविष्य के लिए खतरनाक बताया था| अब इस मुद्दे पर 'इंसेप्शन' और 'टेनेट' जैसी बहतरीन फिल्मों के निर्देशक क्रिस्टोफर ने भी चुप्पी तोड़ी है| क्रिस्टोफर ने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में वॉर्नर के इस कदम की निंदा करते हुए इसे एक अतार्किक फैसला बताया और वॉर्नर के ओटीटी प्लेटफॉर्म एचबीओ मैक्स को सबसे घटिया स्ट्रीमिंग कहा|

बता दें की वॉर्नर ने कुछ दिन पहले ही 2021 में रिलीज़ होने वाली 17 फिल्मों को एक साथ थिएटर्स और ओटीटी प्लेटफार्म एचबीओ मैक्स पर रिलीज़ करने का ऐलान किया है जिससे कोई भी खुश नहीं है| इन फिल्मों की सूची में "वंडर वुमन: 1984", "टॉम एंड जेरी", "गॉडज़िला वर्सेज़ कॉंग", "द कंजूरिंग: द डेविल मेड मी डू इट", "मैट्रिक्स 4" जैसी बड़ी और बहुप्रतीक्षित फ़िल्में शामिल हैं|

End of content

No more pages to load