थॉर: लव एंड थंडर में क्रिस्चियन बेल निभाएंगे गौर: द गॉड बुचर का किरदार

थॉर: लव एंड थंडर में क्रिस्चियन बेल निभाएंगे गौर: द गॉड बुचर का किरदार
मार्वल सिनेमेटिक यूनिवर्स के सबसे चहेते किरदारों में से एक है थॉर जिसने स्तुइडियो के चौथे फेज़ में भी अपने लिए जगह बनायी है| थॉर मार्वल का पहला किरदार होगा जिस पर आधारित चौथी फिल्म फैन्स को देखने को मिलेगी, थॉर: लव एंड थंडर| इस फिल्म की घोषणा के बाद से ही फैन्स काफी उत्सुक हैं क्यूंकि फिल्म में नेटली पोर्टमैन हमें थॉर की प्रेमिका जेन फ़ॉस्टर के रूप में उसका हथौडा म्योल्नीर उठाती हुई दिखेंगी|

इतना ही नहीं, इस फिल्म में हमें क्रिस्चियन बेल भी नज़र आएँगे जो की कहानी के विलन का किरदार निभाएंगे और ये विलन आखिर है कौन ये बात अब सामने आ गयी है| रिपोर्ट्स के मुताबिक़ क्रिस्चियन इस फिल्म में गौर: द गॉड बुचर का किरदार निभाएंगे जो की सभी देवताओं का दुश्मन है और उन्हें मारना चाहता है| गौर बहुत ही ताकतवर प्राणी है जिसके पास दुनिया के सबसे ताकतवर हथियारों में से एक 'नेक्रोस्वौर्ड' है और इस फिल्म में हमें गौर और थॉर आपस में भिड़ते दिखेंगे|

बता दें की इसके साथ-साथ फिल्म 'गारडियन्स ऑफ़ द गैलेक्सी' फिल्म सीरीज़ के सभी किरदार भी वापसी करेंगे जिनमें में क्रिस प्रैट का पीटर क्विल, डेव बौटिस्टा का ड्रैक्स: द डिस्ट्रॉयर और विन डीज़ल का ग्रूट भी नज़र आएँगे| ताईका वाईटीटी के निर्देशन में बन रही थॉर: लव एंड थंडर में क्रिस हेम्स्वर्थ, नेटली पोर्टमैन, क्रिस्चियन बेल और क्रिस प्रैट मुख्य भूमिकाओं में दिखेंगे| ये फिल्म 6 मई 2022 को सिनेमाघरों में देखने को मिलेगी|

End of content

No more pages to load