देखिए मार्वल की सीरीज़ 'लोकी' व 'फैल्कन एंड द विंटर सोल्जर' के फर्स्ट लुक टीज़र

देखिए मार्वल की सीरीज़ 'लोकी' व 'फैल्कन एंड द विंटर सोल्जर' के फर्स्ट लुक टीज़र
2020 पहला ऐसा साल गुज़रा है जिसमें हमें कोई भी मार्वल की फिल्म देखने को नहीं मिली| इस साल स्कारलेट जोहानसन की "ब्लैक विडो" रिलीज़ होनी थी मगर कोरोना वायरस के कारण वह भी रिलीज़ नहीं हो पाई और अब अगले साल ही रिलीज़ होगी| मार्वल के फैन्स के लिए 2020 जैसे-तैसे निकल गया लेकिन अगला साल हमारे लिए बहुत ही तगड़ा होने वाला है क्यूंकि अगले साल हमें मार्वल की कम से कम 4 फ़िल्में और इसके साथ ही कई वेब सीरीज़ भी देखने को मिलने वाली हैं|

मार्वल क्स इस वेब सीरीज़ लाइनअप में से सबसे चर्चित हैं "लोकी" और "फैल्कन एंड द विंटर सोल्जर" जिनका फर्स्ट लुक टीज़र हाल ही में जारी कर दिया गया है| पिछले साल रिलीज़ हुई फिल्म अवेंजर्स: एन्डगेम में लोकी का किरदार अवेंजर्स से बाख कर भाग निकलता है जिसके बाद की वे कहाँ पहुँचता है और उसके साथ क्या होता है ये हमें इस सीरीज़ में देखने को मिलेगा|

वहीँ फैल्कन एंड द विंटर सोल्जर में हमें एन्डगेम में कैप्टन अमेरिका के रिटायर होने के बाद बुरे लोगों का सफाया करते हुए ये दोनों सुपरहीरोज़ नज़र आएँगे| टीज़र में दोनों की जोड़ी मनोरंजक लग रही है हालांकि एक भी दृश्य में फैल्कन को कैप्टन अमेरिका की शील्ड उठाये हुए नहीं दिखाया गया है, ये शायद हमें ट्रेलर में देखने को मिल सकता है| देखिये दोनों सीरीज़ का फर्स्ट लुक टीज़र-





लोकी में फ़ैन फेवरेट टॉम हिडलस्टन लोकी के किरदार में फिर एक हमें एंटरटेन करते हुए दिखेंगे जो की 2021 में डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज़ होगी| वहीँ फैल्कन एंड द विंटर सोल्जर में अन्थोनी मिकी और सेबेस्टियन स्टेन नज़र आएँगे| ये सीरीज़ मार्च 2021 में डिज़नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज़ होगी|

End of content

No more pages to load