"आयरन मैन", और "अवेंजर्स" फिल्मों में टोनी स्टार्क/आयरन मैन का किरदार निभाने वाले रॉबर्ट डाउनी जूनियर ने साफ़ कर दिया है की अब वे टोनी स्टार्क या आयरन मैन के रूप में नज़र नहीं आएँगे| रॉबर्ट ने 10 साल से भी ज्यादा समय तक और करीब 10 फिल्मों में आयरन मैन का किरदार निभाया है, आखिरी बार वे 2019 में अवेंजर्स: एन्डगेम में आयरन मैन के रूप में दिखे थे|
फैन्स उन्हें फिर से आयरन मैन सूट पहने हुए देखना चाहते हैं और खबर थी की आगामी मार्वल फिल्म "ब्लैक विडो" में ऐसा हो भी सकता है| लेकिन रॉबर्ट के हालिया बयान के बाद अब ऐसा होना नामुमकिन नज़र आता है | दरअसल हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में रॉबर्ट ने कहा की "हर फिल्म अलग होती है| टोनी का किरदार काफी मुश्किल था और मुझे 10 साल तक आयरन मैन के सफ़र में बहुत आनंद भी आय|, मैं उर किरदार में जो कुछ कर सकता था हर चीज़ का कभी न कभी अंत होता ही है और आज मैं जहां हूँ वहां खुश हूँ"
जी, कुछ महीने रॉबर्ट के मार्वल की फिल्म "ब्लैक विडो" में भी केमियो रोल में नज़र आने की ख़बरें गलत होने की बात सामने आई थी, हालांकि सच क्या है ये फिल्म रिलीज़ होने पे ही पता चलेगा| अवेंजर्स: एन्डगेम के बाद रॉबर्ट डाउनी जूनियर स्टेफेन गाघन की फंतासी-एडवेंचर फिल्म "डूलिटिल" में भी नज़र आए थे हालांकि उन्हें इस किरदार में ख़ास पसंद नहीं किया गया| इसके अलावा रॉबर्ट शर्लौक होम्स फ्रैंचाइज़ी की अगली फिल्म की शूटिंग भी जल्द शुरू कर सकते हैं|
रॉबर्ट डाउनी जूनियर ने किया साफ़, अब नहीं लौटेंगे आयरन मैन के रूप में!
Monday, December 14, 2020


