एमसीयू यानी मार्वल सिनेमेटिक यूनिवर्स की हर एक फिल्म का दर्शक दुनिया में दिल थाम कर इंतज़ार करते हैं और इन फिल्मों से जुडी छोटी-छोटी ख़बरें जानने के लिए भी बेताब रहते हैं| मार्वल की पाइपलाइन में फिलहाल कई फ़िल्में हैं जिनमें "ब्लैक विडो", "स्पाइडर-मैन 3" सही कई और फ़िल्में शामिल हैं| इन्ही में से एक है पॉल रड और एवांजलीन लिली स्टारर एन्ट-मैन सीरीज की तीसरी फिल्म|
फिल्म की आधिकारिक घोषणा हो ह्चुकी है जिसमें फिर एक बार पॉल और एवांजलीन हमें एन्ट-मैन व् वास्प के किरदार में ताबड़तोड़ एक्शन करते हुए दिखेंगे| इसके साथ हालिया रिपोर्ट्स के अनुसार फिल्म में विलन कौन होगा ये खबर भी सामने आ गयी है| पिछले साल रिलीज़ हुई फिल्म "द लास्ट ब्लैक मैन इन अमेरिका" फेम अभिनेता जॉनथन मेजर्स एन्ट-मैन 3 में मुख्य विलन "कैंग: द कॉन्करर" के किरदार में दिख सकते हैं|
बता दें की कैंग: द कॉन्करर मार्वल कॉमिक्स का एक खतरनाक नेगेटिव करैक्टर है जो की अवेंजर्स का दुश्मन है और टाइम ट्रेवल करने की क्षमता रखता है| बता दें की एन्ट-मैन एंड द वास्प: क्वांटमेनिया का निर्देशन भी सीरीज की पहली और दूसरी फिल्म बनाने वाले पेटन रीड ही करेंगे| फिल्म में पॉल रड, एवान्जलीन लिली और जॉनथन मेजर्स के साथ माइकल डगलस, मिशेल फाईफ़र, व कैथरीन न्यूटन भी नज़र आएँगे| ये फिल्म हमें 2022 में देखने को मिल सकती है|
एन्ट-मैन 3 में ये अभिनेता निभाएगा विलन का किरदार?
Tuesday, December 15, 2020


