मार्वल ने दिखाई 'कैप्टेन मार्वल 2' को हरी झंडी, जानिये कब होगी रिलीज़

मार्वल ने दिखाई 'कैप्टेन मार्वल 2' को हरी झंडी, जानिये कब होगी रिलीज़
मार्वल स्टूडियोज की चाहे 2020 में कोई भी फिल्म या वेब सीरीज फैन्स को देखने को न मिल पाई हो मगर इसकी भरपाई मार्वल 2021 में करने की तैयारी में है| अगले साल मार्वल की कई फ़िल्में और वेब सीरीज़ रिलीज़ होने के लिए तैयार हैं जिनका फैन्स काफी उत्सुकता से इंतज़ार कर रहे हैं| इस लिस्ट में "ब्लैक विडो" और "द इटरनल्स" से लेकर "लोकी" और "फैल्कन एंड द विंटर सोल्जर" तक शामिल हैं| इसके साथ ही हाल ही में मार्वल ने 2 और फिल्मों का ऐलान कर दिया है|

बीते दिनों मार्वल स्टूडियोज़ ने पिछले साल रिलीज़ हुई फिल्म कैप्टन मार्वल के सीक्वल "कैप्टन मार्वल 2" और गार्डियन्स ऑफ़ द गैलेक्सी सीरीज़ की तीसरी फिल्म "गार्डियन्स ऑफ़ द गैलेक्सी: हॉलिडे स्पेशल" का ऐलोआन कर दिया है| निया दीकौस्टा द्वारा निर्देशित' कैप्टन मार्वल 2 में ब्री लार्सन के साथ मार्वल की सीरीज़ मिस मार्वल फेम ईमान वेल्लानी और मॉनिका रैम्बू भी नज़र आएँगे|

कैप्टन मार्वल 2 हमें 11 नवम्बर 2022 को सिनेमाघरों में देखने को मिलेगी| |गौरतलब है की मार्च 2019 में रिलीज़ हुई कैप्टन मार्वल का निर्देशन एना बोडन और रायन फ्लेक ने किया था| इस फिल्म ने दुनियाभर में 1.128 बिलियन डॉलर्स की कमाई की थी| फिल्म में ब्री लार्सन, सैम्युएल एल जैक्सन, बेन मेंडेलसौन, जिमोन हंसू, लाशाना लिंच, जूड लॉ, जेम्मा चैन, ली पेस, क्लार्क ग्रेग भी अहम् किरदारों में दिखे थे|

End of content

No more pages to load