फिल्म "वंडर वुमन" के बाद अगर डीसी के नीचे जाते ग्राफ को कोई फिल्म ऊपर लेकर गयी तो वो है 2018 में रिलीज़ हुई फिल्म "एक्वामैन"| जेसन मोमोआ और एम्बर हर्ड स्टारर ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ब्लाकबूस्टर रही और इसने 1.14 बिलियन डॉलर्स की कमाई की थी| जल्द ही इस फिल्म का सीक्वल हमें देखने को मिलने वाला है और जिससे जुड़ी हाल ही में एक बड़ी खबर सामने आ रही है|
खबर है की डीसी की एक्वामैन 2 डीसी यूनिवर्स की आज तक की सबसे महँगी फिल्म होने वाली है| इसका मालाब है की फिल्म में हमें पहले से ज्यादा ज़बरदस्त वीएफएक्स और एक्शन देखने को मिलने वाले हैं| बता दें की आज तक बनी डीसी यूनिवर्स की सबसे महँगी फिल्म थी 2017 में रिलीज़ हुई "जस्टिस लीग" जो की 300 मिलियन डॉलर्स का बजट पर बनी थी, वहीँ एक्वामैन का बजट 160-200 मिलियन डॉलर्स के बीच था|
एक्वामैन की कामयाबी देखते हुए वॉरनर ब्रदर्स ने पिछले साल ही फिल्म के सीक्वल को हरी झंडी दिखा दी दी थी| एक्वामैन 2 में जेसन मोमोआ और एम्बर हर्ड के साथ पिछली फिल्म के विलन "ब्लैक मांटा" का किरदार निभाने वाले याहया अब्दुल मतीन भी नज़र आएँगे| हालांकि ये साफ़ नहीं है की फिल्म का निर्देशन कौन करेगा लेकिन ये हमें 2022 तक सिनेमाघरों में देखने को मिल सकती है|
'एक्वामैन 2' होगी डीसी यूनिवर्स की सबसे महँगी फिल्म!
-
Wednesday, December 16, 2020


