'नौकर का बेटा नौकर ही बनेगा' हमारे देश की एक मानसिकता है जो की सिर्फ अमीरों के मन में ही नहीं बल्कि गरीबों के दिमाग में भी उतनी ही मज़बूती से घर कर के बैठी है| ऐसे में नौकर चाहे कितना भी वफादार हो मगर समय आने पर मालिक उसकी बलि दे ही देता है, क्यूंकि नौकर का काम ही है मालिक के काम आना| रमिन बहरानी की द वाइट टाइगर की कहानी भी कुछ ऐसी ही है मगर अंत कुछ अलग लगता है|
प्रियंका चोपड़ा और राज कुमार इस फिल्म में पहली बार एक साथ काम कर रहे हैं और प्रियंका फिल्म की निर्माता भी हैं| कुछ महीने पहले फिल्म का टीज़र रिलीज़ हुआ था जिसने इसकी कहानी की एक झलक हमें दिखाई और अब एक गहरी झलक लिए जारी हो गया फिल्म का ट्रेलर| द वाइट टाइगर ट्रेलर में देखने को मिलता है की कैसे मालिक की गलती की सजा नौकर को दी जाती है| मगर ये नौकर कैसे मालिक के काम आने की जगह मालिक को अपने काम लाने की चाल चलता है और कैसे वाइट टाइगर बनता है ये है फिल्म की कहानी| ट्रेलर दमदार है और फिल्म के लिए आपकी उत्सुकता सच में बढाता है| देखिए-
रमिन बहरानी के निर्देशन में बनी द वाइट टाइगर में प्रियंका चोपड़ा और राजकुमार राव के साथ आदर्श गौरव, महेश मांजरेकर, और नल्नीश नील भी नज़र आएँगे| ये फिल्म अरविन्द अडीगा की किताब "द वाइट टाइगर" पर आधारित है जिसके निर्माता हैं मुकुल देओरा, रमिन बहरानी व प्रियंका चोपड़ा और ये 22 जनवरी 2021 को नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ होगी|
द वाइट टाइगर ट्रेलर: प्रियंका चोपड़ा-राजकुमार राव की फिल्म लग रही दमदार
-
Tuesday, December 22, 2020


