दुनियाभर में सिनेमाघर कोरोना महामारी के बाद धीरे-धीरे वापस पटरी पर लौटने की कोशिश कर रहे हैं| दर्शक कम ही मात्र में सही लेकिन फ़िल्में देखने के लिए सिनेमाघरों में आ भी रहे हैंजिससे निर्माताओं को अपनी फ़िल्में थिएटर्स में रिलीज़ करने की हिम्मत मिल रही है| हॉलीवुड फ़िल्में भी भारत में रिलीज़ होने लगी हैं और बीते दिनों क्रिस्टोफर नोलन की "टेनेट" के बाद अब एक और फिल्म यहाँ आने के लिए तैयार है|
बात ही रही है मार्क मूनडेन द्वारा निर्देशित ब्रिटिश पीरियड फंतासी कॉमेडी-ड्रामा फिल्म "द सीक्रेट गार्डन की| ये फिल्म कोरोना के कारण इस साल अगस्त में अमेरिका में विडियो ऑन डिमांड पर रिलीज़ की गयी थी और इसे रिव्यु भी बढ़िया मिले थे| इसे यूनाइटेड किंगडम में 23 अक्टूबर को रिलीज़ किया गया और अब ये भारत में 8 जनवरी को रिलीज़ होने के लिए तैयार है| देखिए फिल्म का ट्रेलर-
फिल्म 'द सीक्रेट गार्डन' भारतीय सिनेमाघरों में इस दिन देगी दस्तक
-
Tuesday, December 22, 2020
द सीक्रेट गार्डन 1911 में प्रकाशित हुई फ्रांसिस हौज्सन बर्नेट द्वारा लिखी गयी इसी नाम की नावेल पर आधारित है| फिल्म में डिक्सी एगरिक्स, कोलिन फ़र्थ, जूली वॉल्टर्स, ईडन हेहुर्सी, आमिर विल्सन, आईसिस डेविस और मेव डर्मोडी नज़र आएँगे| ये फिल्म भारत में 8 जनवरी 2021 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी|


