क्लासिक हॉलीवुड हॉरर फिल्म 'द एक्सोरसिस्ट' का 47 साल बाद बनेगा सीक्वल!

क्लासिक हॉलीवुड हॉरर फिल्म 'द एक्सोरसिस्ट' का 47 साल बाद बनेगा सीक्वल!
26 दिसम्बर 1973 को अमेरिका के सिनेमाघरों में एक फिल्म रिलीज़ हुई थी जिसने बॉक्स ऑफिस पर उस समय तूफ़ान मचा दिया था और कमाई के नए रिकॉर्ड बनाए थे| ये फिल्म थी विलियम फ्राइडकिन के निर्देशन में बनी हॉरर-थ्रिलर "द एक्सोरसिस्ट" जो उस समय दुनिया की सबसे ज्यादा कमाऊ हॉरर फिल्म बनी थी, एक ऐसा रिकॉर्ड था जिसे कई दशक तक कोई और फिल्म तोड़ने में नाकाम रही थी| फिल्म के फैन्स के लिए खुशखबरी ये है अब करीब 47 साल के बाद इसका सीक्वल बन सकता है|

जी हाँ, हॉलीवुड के गलियारों से हाल ही में सामने आई खबरों की मानें तो अमेरिकी फिल्म कंपनी बल्महाउस प्रोडक्शन्स और मॉर्गन क्रीक मिल कर "द एक्सोरसिस्ट" का सीक्वल बनाने पर विचार कर रहे हैं| रिपोर्ट्स के मुताबिक़ फिल्म का सीक्वल बनना करीब-करीब तय है और इसके निर्देशन की कमान 2018 की सुपरहिट फिल्म "हेलोवीन" के निर्देशक डेविड गॉर्डन ग्रीन संभाल सकते हैं| द एक्सोरसिस्ट को दुनियाभर में एक क्लासिक हॉरर फिल्म का दर्जा प्राप्त है और इस खबर फैन्स में काफी उत्साह है|

बता दें की द एक्सोरसिस्ट की कहानी एक माँ - बेटी की ज़िन्दगी के इर्द-गिर्द घूमती है जिनकी ज़िन्दगी खौफ से भर जाती है जब बेटी के शरीर में एक भयानक प्रेतात्मा घुस जाती है| फिल्म में एलेन बर्सटिन, लिंडा ब्लेयर, जेसन मिलर, मैक्स वॉन सिडो, जेसन मिलर मुख्य भूमिकाओं में नज़र आए थे| द एक्सोरसिस्ट 26 दिसम्बर 1973 को रिलीज़ हुई थी और फिल्म उस समय 190 मिलियन डॉलर्स से ज़्यादा की कमाई की थी|

End of content

No more pages to load