टॉम एंड जेरी भारत में जल्द होगी रिलीज़, वॉर्नर ने जारी किया नया पोस्टर

टॉम एंड जेरी भारत में जल्द होगी रिलीज़, वॉर्नर ने जारी किया नया पोस्टर
टॉम एंड जेरी से जुड़ी मस्तीभरी यादें लगभग हर इंसान के बचपन या ज़िन्दगी के किसी न किसी हिस्से से जुड़ी ही होती हैं| बचपन में चूहे बिल्ली की दोस्ती भरी दुश्मनी पर आधारित इस कार्टून शो को हम सभी ने देखा है और जल्द ही ये दोनों अब बड़े परदे पर भी नज़र आने वाले हैं| बीते दिनों टॉम एंड जेरी पर आधारित फिल्म "टॉम एंड जेरी" का ट्रेलर जारी हुआ था जिसके बाद हर दुनिया भर में फैन्स फिल्म देखने के लिए उतावले हो उठे थे|

ये फिल्म जल्द ही दुनियाभर के देशों में सिनेमाघरों में रिलीज़ होने के लिए तैयार है और साथ भी भारत में भी ये कुछ ही दिंनों में रिलीज़ होने वाली है| इस बात की जानकारी वॉर्नर ब्रदर्स इंडिया के आधिकारिक इन्स्टाग्राम हैंडल द्वारा इस फिल्म का नया पोस्टर शेयर करके दी गयी| साथ ही ये जानकारी भी साझा की गयी की ये फिल्म भारत में हिंदी, इंग्लिश, तमिल और तेलुगु में रिलीज़ की जाएगी| देखी फिल्म का नया पोस्टर-



बता दें की टीम स्टोरी के निर्देशन में बनी टॉम एंड जेरी एक एनिमेटेड लाइव-एक्शन कॉमेडी फिल्म है| फिल्म की कास्ट में क्लो ग्रेस मोरेट्ज़, माइकल पेना, कोलिन जोस्ट, रॉब डेलानी, केन जेओंग, पल्लवी शारदा, जॉर्डन बोल्गर और पैट्सी फेर्रन शामिल हैं| ये फिल्म अमेरिका में फरवरी 26, 2021 को रिलीज़ होने के लिए तैयार है और जल्द ही बाकी देशों में इसकी रिलीज़ डेट जारी की जाएगी|

End of content

No more pages to load