वंडर वुमन 1984 की भारत में दमदार शुरुआत, पेड प्रीव्यूज़ हुई तगड़ी कमाई!

वंडर वुमन 1984 की भारत में दमदार शुरुआत, पेड प्रीव्यूज़ हुई तगड़ी कमाई!
गैल गडॉट स्टारर इस साल की सबसे बड़ी ग्लोबल फिल्मों में से एक वंडर वुमन 1984 आज भारत में सिनेमाघरों में रिलीज़ हो चुकी है| फिल्म को लेकर फैन्स के साथ - साथ ट्रेड पंडितों में भी काफी उत्साह था क्यूंकि इसकी मास अपील देखते हुए हर किसी को फिल्म से बॉक्स ऑफिस पर वापस बहार लाने की उम्मीद है| अब लगता है की ऐसा होता हुआ नज़र भी आ सकता है क्यूंकि फिल्म के पेड प्रीव्यूज़ ने भारत में दमदार कमाई की है|

खबर है वंडर वुमन 1984 ने भारत में पेड प्रीव्यूज़ से करीब 90 लाख रुपये की कमाई की है जो की कोरोना काल में बहुत ही बढ़िया माना जा रहा है| ऐसे में ट्रेड एक्सपर्ट्स का मन्ना है की ये फिल्म अपने 4 दिन के एक्सटेंडेड वीकेंड में करीब 10 करोड़ रुपये के आस - पास की कमाई कर सकती है जो की फिल्म के लिए भारत में एक बढ़िया शुरुआत होगी|

पैटी जेन्किन्स के निर्देशन में बनी ये फिल्म 2017 में रिलीज़ हुई वंडर वुमन का सीक्वल है जिसमें गैल गडॉट के साथ क्रिस पाइन, क्रिस्टन विग, पेड्रो पास्कल, रॉबिन राइट, और कौनी निएल्सन भी अहम किरदारों में नज़र आएँगे| फिल्म के निर्माता हैं चार्ल्स रोवेन, डेबोराह स्नायडर, ज़ैक स्नायडर, पैटी जेन्किन्स, गैल गडॉट, व स्टीफन जोंस और ये आज भारत में सिनेमाघरों में रिलीज़ हो चुकी है|

End of content

No more pages to load