वंडर वुमन 1984 ने जगाई बॉक्स ऑफिस पे उम्मीद! दो दिन में की इतनी कमाई

वंडर वुमन 1984 ने जगाई बॉक्स ऑफिस पे उम्मीद! दो दिन में की इतनी कमाई
गैल गडॉट स्टारर वंडर वुमन 1984 इस साल की सबसे बड़ी और चर्चित फिल्मों में से एक है जिसका फैन्स लंके समय से इंतज़ार कर रहे थे| फिल्म के लिए उत्सुकता देखते हुए ट्रेड पंडितों को उम्मीद थी की जो कमाल क्रिस्टोफर नोलन की टेनेट भारतीय बॉक्स ऑफिस पर नहीं कर पाई वो काम ये फिल्म कर दिखाएगी| अब इस फिल्म को भारत में मिली ओपनिंग देखते हुए ऐसा लग रहा है की ट्रेड पंडित सही थे|

वंडर वुमन 1984 भारतीय सिनेमाघरों में 24 दिसम्बर को रिलीज़ हुई थी| क्रिसमस से एक दिन पहले रिलीज़ होने के कारण फिल्म को फेस्टिव वीकेंड का फायदा मिलने की उम्मीद थी जो की इसे मिलता दिख भी रहा है| रिपोर्ट्स की मानें तो पैटी जन्किंस के निर्देशन में बनी इस फिल्म ने पहले दिन भारत में करीब 1 करोड़ 40 लाख की कमाई की| दूसरे दिन और भी अछे आंकड़े देखने को मिले और कमाई करीब 2.5 से 2.75 करोड़ के बीच रही|

फिल्म ने पेड प्रीव्यूज़ से कमाए 90 लाख के अलावा दो दिन में लगभग 4 करोड़ से कुछ ऊपर की रकम जुताई है| ऐसे में फिल्म दो दिन में करीब 5 करोड़ का बिज़नस कर चुकी है| आज और कल भी फिल्म की बढ़िया कमाई होने की उम्मीद है| ऐसे में माना जा रहा है की ये कोरोना के बाद देश में रिलीज़ हुई पहली फिल्म होगी जो वीकेंड पर 10 करोड़ का आंकड़ा छू सकती है|

बता दें की पैटी जेन्किन्स के निर्देशन में बनी फिल्म "वंडर वुमन 1984" 2017 में रिलीज़ हुई फिल्म सुपरहिट फिल्म "वंडर वुमन" का सीक्वल है| फिल्म में गैल गडॉट सुपरहीरो वंडर वुमन के रूप में नज़र आई हैं और साथ ही क्रिस पाइन, क्रिस्टन विग, पेड्रो पास्कल, रॉबिन राइट, और कौनी निएल्सन भी अहम किरदारों में दिखे हैं|

End of content

No more pages to load