हॉलीवुड गलियारे से मिली खबरों के मुताबिक हाल ही में मार्वल निर्देशित वेब सीरीज़ 'द फाल्कन एंड द विंटर सोल्जर' शानदार एक्शन से भरपूर ट्रेलर रिलीज़ कर दिया गया है| एंथनी मैके और सेबस्टियन स्टेन-स्टारर इस सीरिज़ की रिलीज़ डेट भी लोगों के सामने प्रस्तुत कर दी गई है| इस खबर के सामने आते ही दोनों के फैन्स काफी खुश और उत्सुक नज़र आ रहे हैं|
'द फाल्कन एंड द विंटर सोल्जर' की बात करें तो ये कहा जा सकता है कि कैप्टन अमेरिका शील्ड को आगे लेकर आए हैं सुपरहीरो फाल्कन| इस वेब सीरिज़ को 19 मार्च 2021 को डिज्नी+ ओरिजनल पर रिलीज़ किया जाएगा| इसके ट्रेलर में आप देख सकते हैं कि एवेंजर्स एंडगेम फिल्म के आगे की कहानी को दिखाया गया है। सैम विल्सन और बकी बार्न्स फ्लैग स्मैशर्स खतरनाक तरीके से लड़ते नज़र आ रहे हैं। देखिये ट्रेलर-
पिछले साल कोरोना काल के चलते इस वेब सीरीज़ की शूटिंग को रोक दिया गया था लेकिन अब इसको कम समय में ही ख़त्म कर दिया गया है। अभी तक इसके ट्रेलर को 56 लाख से ज्यादा बार देखा जा चूका है। अब ये देखना वाकई दिलचस्प होगा कि जब इसको रिलीज़ किया जाएगा तो दर्शकों की कैसे प्रतिक्रिया होगी|
'द फाल्कन एंड द विंटर सोल्जर' का धमाकेदार एक्शन ट्रेलर रिलीज़!
Tuesday, February 09, 2021
