अगर आपको पता हो इंटरनेट सेंसेशन किम कार्दशियन और उनके पति कान्ये वेस्ट के बीच काफी दोनों से तलाक की खबरें सोशल मीडिया पर आ रही थी| अभी-अभी मीडिया सूत्रों से पता चला है कि ये लव बर्ड बहुत जल्द अलग हो सकता है| इस समय किम ने कान्ये के साथ अपनी शादी को खत्म करने का फैसला कर लिया है और उन्होंने तलाक की फ़ाइल भी कोर्ट में दाखिल कर दी है|
किम कार्दशियन और कान्ये वेस्ट 7 साल से एक दूसरे के साथ रह रहे थे, इन दोनों के रिश्ते की खबर आए दिन मीडिया में आती रहती थी| पिछले काफी दोनों से यह प्रेमी जोड़ा अलग-अलग रह रहा था और अपने रिलेशनशिप को कैसे आगे बढ़ाया जाए इस बारे में मैरिज काउंसलर से परामर्श भी ले रहा था|
सूत्रों के मुताबिक किम और कान्ये ने 2014 में इटली की एक शानदार जगह पर गुपचुप तरीके से शादी कर ली थी, उस समय दोनों काफी सुर्ख़ियों में रहे थे| इस जोड़े ने शादी से पहले 2 साल तक एक दूसरे को डेट किया था, परन्तु अब इनका रिश्ता खत्म होने की कगार पर है| किम और कान्ये के 4 बच्चे हैं, सबसे बड़ी बेटी 7 साल की है और सबसे छोटा बेटा 21 महीने का है तलाक फ़ाइल में किम ने अपने बच्चो की कस्टडी मांगी है, अब देखना ये होगा कि कोर्ट इसके उपर क्या सुनवाई करता है|
इन्स्टाग्राम सेंसेशन किम कार्दशियन ने पति कान्ये वेस्ट के साथ डिवॉर्स पर लगाई मुहर!
Saturday, February 20, 2021
