तनुश्री दत्ता से कॉम्पिटीशन हारने वाली हॉलीवुड अभिनेत्री गैल गैटोड हुई 36 की!

तनुश्री दत्ता से कॉम्पिटीशन हारने वाली हॉलीवुड अभिनेत्री गैल गैटोड हुई 36 की!
हॉलीवुड में अपनी शानदार एक्टिंग के लिए लोकप्रिय गैल गैटोड आज अपना 36 वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं| अभिनेत्री ने अपने दमदार अभिनय कौशल के द्वारा लोगों के दिलों में एक अलग जगह बना ली है| इस अदाकारा की भारत में भी अच्छी खासी फैन फॉलोइंग है|

इजरायल में जन्मी इस खूबसूरत अभिनेत्री ने 18 साल की उम्र में 2004 की मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता में हिस्सा लिया था| यहाँ पर वह बॉलीवुड अभिनेत्री तनुश्री दत्ता से हार गई थी|

इस प्रतियोगिता से बाहर होने के बाद करीब 5 साल स्ट्रगल करने के बाद गैल फिल्म 'फास्ट एंड फ्यूरियस' में नज़र आई थी| जिसके बाद से ही वह इस फ्रेंचाइजी का मुख्य हिस्सा हैं| वर्तमान समय में अभिनेत्री हॉलीवुड की बड़ी स्टार्स में से एक हैं और पूरी दुनिया में उनके करोड़ों फैंस हैंं|

वह आखिरी बार फिल्म 'वंडर वुमन' में दिखाई दी थी, कोरोना महामारी के कारण इसको बड़े पर्दे पर रिलीज़ नही किया जा सका था| अगर कोरोना का असर थिएटर्स पर न पड़ता तो इसने बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छा बिज़नेस करना था|

End of content

No more pages to load