काफी समय से बॉलीवुड के गलियारों में ये चर्चा चल रही थी की सलमान खान और उनके जीजा जी आयुष शर्मा दोनों एक साथ हमें जल्द ही एक एक्शन - ड्रामा फिल्म में नज़र आने वाले हैं. सलमान के फैन्स इस खबर से काफी उत्सुक हैं और जीजा - साले की जोड़ी भी पहली बार हमें सिल्वर स्क्रीन पर एक साथ नज़र आएगी जो की अपने आप एक ख़ास बात है. अब फिल्म से जुडी एक नयी खबर सामने आ रही है और वो ये की ये फिल्म एक मराठी फिल्म के रीमेक होगी.
जी हाँ, पिंकविला की एक रिपोर्ट के मुताबिक़ ये फिल्म मराठी एक्शन - ड्रामा 'मुलशी पैटर्न; का हिंदी रीमेक होगी जिसे सलमान खान और आयुष शर्मा पुलिस ऑफिसर और गैंगस्टर के किरदारों में दिखाई देंगे. खबर के मुताबिक सलमान खान और अरबाज़ खान के लिए 'मुलशी पैटर्न' के निर्देशक प्रवीण तरडे ने एक ख़ास स्क्रीनिंग रखी थी और दोनों को ये फिल्म इतनी पसंद आय की उन्होंने इसका हिंदी रीमेक बनाने का फैसला किया. हाल ही में सलमान ने इस फिल्म के राइट्स भी खरीद लिए हैं.
हालांकि इसके हिंदी रीमेक का निर्देशन प्रवीण तरडे नहीं करेंगे बल्कि आयुष शर्मा की डेब्यू फिल्म 'लवयात्री' बनाने वाले अभिराज मिनावाला करेंगे. बता दें की इसके अलावा आयुष शर्मा हमें कैटरिना कैफ की बहन इसाबेला कैफ के साथ करण बतानी की आगामी एक्शन फिल्म 'क्वाथा' में नज़र आएँगे. हालांकि इस फिल्म की शूटिंग लॉकडाउन के कारण फिलहाल रुकी हुई है और हालात सामान्य होने के बाद ही दोबारा शुरू होगी.
इस मराठी फिल्म का रीमेक होगी सलमान और आयुष शर्मा की फिल्म!
Thursday, April 23, 2020 16:13 IST


