Bollywood News


ऐश्वर्या राय और शाहरुख़ खान फिर करेंगे एक साथ काम?

शाहरुख़ खान और ऐश्वर्या की जोड़ी हमें संजय लीला भंसाली की 'देवदस' और आदित्य चोपड़ा की 'मोहब्बतें' जैसी क्लासिक फिल्मों में एक साथ नज़र आ चुकी हैं. हालांकि दोनों ने इसके बाद काफी लम्बे समय तक एक साथ काम नहीं किया था मगर 2016 में हमें दोनों की ये हिट जोड़ी हमें करण जोहर की ऐ दिल है मुश्किल में फिर एक साथ नज़र आई और कुछ मिनट के लिए ही सही फैन्स दोनों को एक सतह देख कर फिर से इनके कायल हो गए. अब खबर है की 4 साल बाद अब फिर से दोनों साथ काम कर सकते हैं.

जी हाँ, हालिया ख़बरों की मानें तो शाहरुख़ खान और ऐश्वर्या फिर एक बार हाथ मिलाने वाले हैं. ये एक नेटफ्लिक्स फिल्म होगी जिसे शाहरुख़ खान का प्रोडक्शन बैनर रेड चिल्लीज़ एंटरटेनमेंट और नेटफ्लिक्स मिलकर कर प्रोड्यूस करेंगे. हालांकि शाहरुख़ इस फिल्म में ऐश के साथ स्क्रीन पर दिखेंगे या नहीं ये साफ़ नहीं है मगर खबर के अनुसार ऐश ने फिल्म के लिए हामी भर दी है और लॉकडाउन ख़त्म होने के बाद वे इसे आधिकारिक तौर पर साइन करेंगी.

ऐश्वर्या की आखिरी फिल्म अतुल मांजरेकर की 'फन्ने खां' थी जिसमे वे अनिल कपूर और राजकुमार राव के साथ नज़र आई थी. इसके अलावा व हेमन 2021 में मणि रत्नम की ऐतिहासिक ड्रामा फिल्म 'पोनियन सेल्वन' में विक्रम, जायं रवि, और कार्थी के साथ नज़र आएंगी. वहीँ शाहरुख़ खान ने आनंद राय की 'ज़ीरो' की नाकामयाबी के बाद से कोई फिल्म साइन नहीं की है. हालांकि उनके राजकुमार हिरानी और राज एंड डीके के साथ काम करने की चर्चा चल रही है.

End of content

No more pages to load