Bollywood News


सुशांत सिंह राजपूत पर बनेगी फिल्म, ये रहा टाइटल!

सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या ने सारे बॉलीवुड को दुखी कर दिया है| देश के हर वर्ग में उनकी मौत को लेकर गुस्सा है| उनकी खुदकुशी पर बॉलीवुड भी दो भागो में बंट गया है| बॉलीवुड के कुछ एक्टर्स यहाँ होने वाले भाई भतीजावाद पर भी खुलकर बोलने लगे है| सुशांत को कई हिट फिल्मे करने के बाद भी फिल्मे क्यों नहीं मिल रही थी, इस बात पर भी बहस छिड़ गयी है| पुलिस उनको दोस्तों से भी लगातार पूछताछ कर रही है| उनके करीबी दोस्त मुकेश छाबड़ा और गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती से भी पुलिस ने पूछताछ की है| ऐसे समय में निर्माता विजय शेखर गुप्ता ने सुशांत की ज़िन्दगी को परदे पर उतारने का निर्णय लिया है| इस फिल्म का नाम 'सुसाइड या मर्डर' होगा|

फिल्म का पोस्टर ट्विटर पर शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, "ये फिल्म इंडस्ट्री किसी के बाप की नहीं है'| मै इस फिल्म के साथ पूरी इंडस्ट्री का सच बाहर लेकर आयूंगा। किस तरह एक नया लड़का बाहर से आता है अपनी काबिलियत के दम पर एक मुकाम बनाता है | फिर कुछ फिल्मी लोग उसका बहिष्कार कर के उसको फिल्मों से निकाल देते है।'' साथ ही उन्होंने बताया कि सुशांत की ही तरह कई और भी एक्टर होंगे जो इस तरह की परेशानियों से जूझ रहे है| उनके साथ भी इस तरह का भेद भाव किया जा रहा है। उन्हे काम नहीं दिया जा रहा है ऐसे एक्टर्स से भी संपर्क करके फिल्म को बनाने की रिसर्च की जा रही है। देखिये पोस्टर

विजय शेखर गुप्ता का कहना है,"हमने लीगल टीम से भी बात कर ली है ताकि हमें किसी भी तरह से अपनी इस फिल्म को विवादों से दूर रखा जाए। ये फिल्म सुशांत सिंह राजपूत की बायोपिक तो नहीं होगी लेकिन उनकी ज़िन्दगी से प्रभावित होगी। इस फिल्म के माध्यम से हम फिल्म इंडस्ट्री में छिपे सभी तथ्यों को बाहर लाने की कोशिश करेंगे"|

End of content

No more pages to load