Bollywood News


सुशांत और सैफ की फोटो को शेयर करते हुए सारा ने लिखा 'तुम दोनों में ये बात कॉमन

बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की आखिरी फिल्म 'दिल बेचारा' 24 जुलाई को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज हो गई है| इसको देखकर दर्शकों ने अपनी प्यार भरी प्रतिक्रियाएं देनी शुरू कर दी हैं| फिल्म के रिलीज होते ही सारा अली खान ने हाल ही में सुशांत सिंह रापजूत की अपने पिता सैफ अली खान के साथ एक तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर की है, जिसको सोशल मीडिया पर लोगों का खूब प्यार मिल रहा है|

सारा ने फिल्म केदारनाथ के जरिए सुशांत सिंह राजपूत के साथ बॉलीवुड में अपना डेब्यू किया था और उनके पिता सैफ अली खान ने फिल्म 'दिल बेचारा' में एक छोटा सा किरदार निभाया है, लेकिन फिर भी उनका अभिनय दर्शकों द्वारा काफी पसंद किया गया है| सारा ने पोस्ट शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा कि,'' सिर्फ दो जेंटलमैन जिन्होंने टेलीस्कोप, तारामंडल, गिटार, नॉर्दन लाइट्स, क्रिकेट, पिंक फ्लॉयड, नुसरत साब और एक्टिंग टेक्नीक्स को लेकर मुझसे बहुत सारी बातें शेयर की हैं, तुम दोनों में यही आखिरी बात कॉमन थी| 'दिल बेचारा' अब डिजनी प्लस हॉटस्टार पर"| देखिये पोस्ट -



फ़िल्मी प्रोजेक्ट की बात करें तो सारा को आखरी बार इम्तियाज अली के निर्देशन में तैयार फिल्म 'लव आज कल 2' में अभिनेता कार्तिक आर्यन के साथ देखा गया था, इस फिल्म में उनके अभिनय को दर्शकों द्वारा खूब सराहा गया था| आने वाले समय में वह, डैविड धवन निर्देशित फिल्म 'कुली न1' में वरुण धवन के साथ अपने चाहने वालों का मनोरंजन करती नजर आने वाली हैं| सारा के फैन्स उनकी इस फिल्म का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं |

End of content

No more pages to load