Bollywood News


संजय दत्त ने किया खुलासा, इस दिन होगा फिल्म 'केजीएफ2' का फर्स्ट लुक जारी

सभी ने देखा कि साउथ के सुपरस्टार यश अभिनीत फिल्म 'केजीएफ' ने किस तरह बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया था और यह बहुत बड़ी ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी। इस फिल्म के पहले पार्ट को देखने के बाद से ही फैंस को दूसरे पार्ट का बेसब्री से इंतजार था। फिल्म के फर्स्ट पार्ट के रिलीज होने के कुछ दिनों बाद ही दूसरे पार्ट की शूटिंग शुरू हो गयी थी।

हाल ही में संजय दत्त ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट के जरिये लोगों को बताया है कि उनकी फिल्म 'केजीएफ 2' से उनका फर्स्ट लुक 29 जुलाई को रिलीज किया जाएगा| इस खबर के सोशल मीडिया पर आते ही अभिनेता के फैन्स काफी खुश नजर आ रहे हैं| 'केजीएफ 2' में संजय ही अधीरा का रोल प्ले कर रहे हैं और अभिनेता द्वारा साझा की गई इस जानकारी के बाद से ही उनके फैन्स फिल्म को देखने के लिए काफी उत्सुक नजर आ रहे हैं| देखिये अभिनेता की पोस्ट -



'केजीएफ 2' फिल्म का लेखन और निर्देशन कार्य प्रशांत नील ने सम्भाला है| इसमें संजय दत्त के अलावा, यश, श्रीनिधि शेट्टी,अनंत नाग और रवीना टंडन जैसे कलाकार दर्शकों का मनोरंजन करते नजर आने वाले हैं| लोगों में इस फिल्म को देखने की जिज्ञासा पहले पार्ट को देखने के बाद ही बढ़ गई थी, और तब से ही संजय के चाहनेवाले फिल्म के दूसरे पार्ट का इंतज़ार कर रहे हैं|

End of content

No more pages to load