Bollywood News


इरोस नाउ ने किया अपनी बहुप्रतीक्षित वेब सीरिज़ 'फ्लेश' का ट्रेलर जारी

इरोस नाउ लगातार अपने नए कंटेंट के साथ दुनिया भर के दर्शकों का मनोरंजन कर रहा है। हाल ही में उन्होंने अपनी बहुप्रतीक्षित वेब सीरीज़ 'फ्लेश' का ट्रेलर दर्शकों के सामने पेश कर दिया है जिसने लोगों को काफी आश्चर्यचकित कर दिया है। सीरीज़ में स्वरा भास्कर और अक्षय ओबेरॉय अपने शानदार अभिनय से लोगों का मनोरंजन करते नज़र आएगें |

ये सीरीज देह प्यार में फंसे बच्चों को बचाने के कार्य में जुटी स्वर भास्कर के किरदार पर पर केन्द्रित है जो 16 वर्षीय ज़ोया की और अन्य निर्दोष बच्चों की ज़िंदगी देह व्यापार से बचा पाएगी या नहीं ये है कहानी फ्लेश की| इसमें वह एसीपी राधा नौटियाल के रूप नज़र आएगीं तथा इसे सिद्धार्थ आनंद द्वारा निर्मित और डेनिश असलम द्वारा निर्देशित किया गया है। ट्रेलर थ्रिल और रोमांच से भरपूर लग रहा है जिसे देखकर लोगों की सीरिज़ के प्रति जिज्ञासा और ज्यादा बढ़ गई है| देखिये -



फ्लेश के ट्रेलर को ज़बरदस्त रेस्पोंस मिल रहा है है सीरीज़ आपको देखने को मिलेगी 21 अगस्त को एरोस नाउ की एप पर| इसके अलावा स्वरा भास्कर हमें फ़राज़ आरिफ अंसारी के निर्देशन में बनी ड्रामा फिल्म शीर कोरमा में भी नज़र आएंगी जिसकी रिलीज़ डेट जल्द जारी हो सकती है|

End of content

No more pages to load